Laal Singh Chaddha Trailer: एक आम शख्स की खास कहानी, लेकर आए Aamir Khan- Kareena Kapoor Khan

आमिर की लाल सिंह चड्ढा में एक्टर लीड रोल में हैं. ये कहानी है एक ज्यादा ही आम इंसान की बहुत खास जिंदगी की. रक्षाबंधन के खास मौके पर आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म फैमिली के लिए एक खास तोहफा है.

Advertisement
आमिर खान, करीना कपूर खान आमिर खान, करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST
  • लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज
  • आम आदमी की खास लाए आमिर
  • करीना भी होंगी साथ

इंतजार हुआ खत्म, आईपीएल के फाइनल के दिन आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज कर द‍िया . ट्रेलर का इंतजार लंबे वक्त से किया जा रहा था. ऐसे में आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. आमिर और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले के बीच लॉन्च किया है.

Advertisement

सबसे स्पेशल ये था कि आईपीएल मैच में आमिर खान हिंदी कमेंट्री कर रहे थे. यह पहली बार है जब किसी फिल्म का ट्रेलर वर्ल्ड टेलीविजन प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स इवेंट के साथ लॉन्च किया गया है. 

जब ट्रेलर इतने शानदार तरीके से जारी किया गया है. तो बस दर्शकों को इंतजार है फिल्म के रिलीज होने का, फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. टॉम क्रूज स्टारर इस फिल्म को हॉलीवुड में साल 1994 में रिलीज किया गया था. ऑस्कर विनिंग फिल्म का रीमेक बनाने पर आमिर पर जिम्मेदारी डबल हो गई है कि फिल्म दर्शकों को खास पसंद आए. आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं. 

Advertisement

'जवानी में ही जनाजा उठेगा', वायरल हो रहा Sidhu Moose Wala का आखिरी गाना

कैसा है ट्रेलर?
आमिर की लाल सिंह चड्ढा में एक्टर लीड रोल में हैं. ये कहानी है एक ज्यादा ही सामान्य इंसान की बहुत खास जिंदगी की. ट्रेलर में इमोशन, रोमांच और क्लाइमैक्स जबरदस्त लग रहा है. लेकिन ट्रेलर को देखकर कई बार आपको थ्री इडियट की याद जरूर आ जाएगी. करीना के साथ आमिर की जोड़ी पहले भी कई बार दिखी है, ऐसे में दोनों को पर्दे पर साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. करीना अपने रोल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फ‍िल्म में अहम रोल में हैं मोना सिंह, जो आमिर की मां के किरदार में है. उनके बताई कहावत पर ही लाल सिंह चड्ढा अपनी जिंदगी बिता रहा है. जो ये है कि जिंदगी गोलगप्पे जैसी होती है, खत्म हो जाए फिर भी मन नहीं भरता. 

विवादित रहा Sidhu Moose Wala का सिंगिंग करियर, खालिस्तान पर बनाया था गाना, एके-47 की ट्रेनिंग लेने पर फंसे थे

रक्षाबंधन के खास मौके पर आमिर खान करीना कपूर की फिल्म फैमिली के लिए एक खास तोहफा है. अब देखना ये होगा कि ट्रेलर की तरफ फैंस को फिल्म कितनी पसंद आती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement