बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में शुमार कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी मैरिड लाइफ का हर लम्हा एंजॉय कर रहे हैं. इस खूबसूरत सफर में कटरीना, विक्की के साथ हर एक सेकेंड को जी रही हैं. अब उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पति विक्की के लिए बनाए ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर कर अपने प्यार को बयां किया है.
कटरीना ने फोटो शेयर कर लिखा 'संडे ब्रेकफास्ट हबी के लिए, मैंने बनाया है...' उनके इस पोस्ट से ये बात तो साफ है कि कटरीना, विक्की के साथ काफी खुश हैं. उन्होंने शादी के बाद ससुराल में पहली रसोई का रस्म भी निभाया था. कटरीना ने अपने हाथों से बनाए हलवे की फोटो शेयर की थी, जिस पर विक्की ने उसके स्वाद की जी भरकर तारीफ की थी.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की शादी में केवल क्लोज रिलेटिव, रिसेप्शन में दिखेगी बॉलीवुड सितारों की चमक
विक्की और कटरीना हाल ही में हनीमून से लौटे हैं. कपल अपने सीक्रेट लोकेशन से तस्वीरें साझा करते रहते थे. कटरीना ने अपने इस ट्रिप से ब्लैक मोनोकनी से कुछ फोटोज शेयर की थीं. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. कटरीना के ससुर श्याम कौशल ने भी बहू के पोस्ट को लाइक किया था.
विक्की-कटरीना की अपकमिंंग फिल्में
विक्की और कटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो विक्की के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में है. वे लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में सारा अली खान के साथ काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले इंदौर से विक्की और सारा की फोटोज भी वायरल हुई थी. इसके अलावा वे गोविंदा नाम मेरा और सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं.
ब्लैक ड्रेस-गोल्डन ईयरिंग्स में Kareena Kapoor का स्टनिंग लुक, सोनम कपूर ने की तारीफ
वहीं कटरीना कैफ के पास टाइगर 3 है. एक्ट्रेस हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग से वापस लौटी हैं. इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा में वे सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वे मेरी क्रिसमस और जी ले जरा में काम कर रही हैं.
aajtak.in