कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. कटरीना और विक्की 2 दिन बाद 9 दिसंबर को ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों से एक दूसरे संग शादी रचाएंगे. कपल की शादी, संगीत और मेहंदी को लेकर कई तरह की डिटेल्स सामने आ रही हैं. अब इसी बीच कटरीना और विक्की से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे.
शादी के बाद फिल्म साइन करेंगे विक्की-कटरीना!
बॉलीवुड लाइफ में कटरीना और विक्की के करीबी सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि कटरीना और विक्की शादी के बाद एक साथ फिल्म साइन करने पर विचार कर रहे हैं. सूत्र ने यह भी बताया कि कपल शादी के तुरंत बाद ही कोई फिल्म साइन नहीं करेगा, बल्कि अपने हनीमून और फिल्मी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद एक दूसरे के साथ फिल्म साइन कर सकते हैं.
कपल को मिल रहे कई बड़े ऑफर
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जबसे विक्की और कटरीना की शादी की खबरों ने उनके रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है, तब से ही कपल को कई फिल्मों में लीड पेयर के लिए कई सारे ऑफर मिल रहे हैं. दोनों का मानना है कि साथ काम करने के लिए यह समय बिल्कुल परफेक्ट है.
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि विक्की और कटरीना जो भी फिल्म करेंगे, वो बड़े प्रोडक्शन की होगी. कपल के फैंस अब दोनों को शादी के बंधन में बंधता हुआ देखना चाहते हैं और बेसब्री से अपने फेवरेट स्टार के एक होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्मों में विक्की और कटरीना साथ दिखेंगे या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन दोनों को स्क्रीन पर साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in