बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर ने अब रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की है. करण ने माना कि इस फिल्म की तारीफ करने के लिए कुछ लोगों से उन्हें बड़ा खराब लुक मिलेगा, लेकिन उन्हें ये मानने से कोई परहेज नहीं है कि 'एनिमल' उन्हें बहुत अच्छी लगी.
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी स्टारर 'एनिमल' दिसंबर में रिलीज हुई थी. 2023की सबसे बड़ी हिट्स में से एक इस फिल्म ने थिएटर्स में शानदार बिजनेस किया और दो बड़ी फिल्मों के बीच, लिमिटेड स्क्रीन्स पर अभी भी जनता को एंटरटेन कर रही है. मगर फिल्म की आलोचना भी बहुत हुई.
कई क्रिटिक्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने 'एनिमल' पर हिंसा और महिला विरोधी बर्ताव को ग्लोरिफाई करने का आरोप लगाया. मगर अब करण जौहर ने फिल्म का दिल खोलकर सपोर्ट किया है. उन्होंने 'एनिमल' को 'साल की बेस्ट फिल्म' कहा और इसके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की जमकर तारीफ की.
करण ने भाई 'एनिमल'
गलट्टा प्लस की राउंड टेबल कन्वर्सेशन में करण और संदीप रेड्डी वांगा अगल-बगल बैठे थे. 'एनिमल' की बात आते ही करण ने दिल खोलकर बोलना शुरू किया और फिल्म के साथ-साथ संदीप की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'फ्रंट फुट पर रहकर, पूरे विश्वास से भरी स्टोरीटेलिंग, (सिनेमा की) ग्रामर तोड़ने के लिए, मिथ तोड़ने के लिए और मेनस्ट्रीम सिनेमा के हर बने-बनाए नियम झुठलाने के लिए मुझे 'एनिमल' बहुत पसंद आई.'
अपनी बात को आगे एक्सप्लेन करते हुए करण बोले, 'अचानक आपके सामने ये इंटरवल ब्लॉक आता है जहां हीरो भिड़ा पड़ा है और सब लोग गाना गा रहे हैं... मुझे लगा- आपने ऐसा सीक्वेंस पहले कभी देखा है? ये जीनियस है. अंत में दो आदमी एक दूसरे की जान लेने पर लगे हुए हैं और वहां ऐसा गाना चल रहा है... मेरी आंखों में आंसू थे, लेकिन स्क्रीन पर सब खूनमखून था.'
करण ने 'एनिमल' के डायरेक्टर को बताया 'जीनियस'
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को करण जौहर ने जीनियस बताते हुए, उनके सामने ही उनकी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसे आदमी के दिमाग से निकली (फिल्म) है, जो बहुत अलग है, और उसकी अपनी इतनी अलग पहचान है कि मैं इसका फैन हो गया. मैंने ये फिल्म दो बार देखी है, एक बार एक दर्शक की तरह और दूसरी बार इसे स्टडी करने के लिए. 'एनिमल' की कामयाबी और जनता में इसे इस तरह एक्सेप्ट किया जाना एक गेम-चेंजिंग बात है. इनका कन्विक्शन एक ऐसी चीज है, जो मैं खुद में चाहता हूं.'
करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को क्रिटिक्स ने मजबूत महिला किरदारों के लिए बहुत सराहा था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने कुछ लोगों से 'एनिमल' पसंद आने की बात कही तो उन्हें कहा गया- 'तुमने तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बनाई है.' करण ने कहा कि उनकी फिल्म 'एनिमल' जैसी फिल्म के लिए वैक्सिनेशन है.
aajtak.in