रणबीर कपूर बहुत टैलेंटेड हैं मगर नहीं बन सकते शाहरुख खान, क्यों बोले जयदीप अहलावत?

एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में ग्रेट एक्टर्स और पॉपुलर एक्टर्स के बारे में खुलकर बात की. इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान और रणबीर की तुलना पर भी रिएक्शन दिया. जयदीप ने कहा कि रणबीर कपूर शायद शाहरुख खान की तरह बड़े स्टार ना हो...

Advertisement
शाहरुख खान, जयदीप अहलावत, रणबीर कपूर शाहरुख खान, जयदीप अहलावत, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत के काम को हर जगह पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका लगातार मिल रहा है. 'पाताल लोक' वेब सीरीज हिट होने के बाद उन्हें और सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में देखा गया था. हाल ही में जयदीप ने ग्रेट एक्टर्स, रणबीर कपूर और शाहरुख खान के कम्पैरिजन पर खुलकर बात की.

Advertisement

क्या बोले एक्टर जयदीप?
दरअसल द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में जयदीप से ग्रेट एक्टर्स और फेमस एक्टर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत छोटा इंसान हूं, इन सब चीजों के लिए कि मैं ओम पुरी साहब, नसीर साहब, शाहरुख खान या रणबीर कपूर जैसे स्टार्स की पॉपुलैरिटी को जज करूं कि वो किस तरह के एक्टर हैं या किस तरह के स्टार हैं. मेरा मानना है कि ये कोई जानबूझकर नहीं हुआ होगा. पॉपुलैरिटी होना, स्टारडम होना दोनों ही अलग चीज है, उसमें एक्टर भी हो सकता है. 

शाहरुख-रणबीर की तुलना पर बोले जयदीप
वहीं जयदीप अहलावत ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि रणबीर कपूर कमाल का एक्टर है. हो सकता है कि वो शाहरुख खान जितने बड़े नहीं हो. पर शाहरुख खान को शाहरुख खान बनने में सिर्फ एक्टिंग नहीं है, वो जो एक जुड़ाव है ना लोगों के साथ, उसका बहुत बड़ा हाथ होता है. जरूरी नहीं कि सिर्फ टैलेंट के नाम पर आप इतने बड़े स्टार हो.

Advertisement

जयदीप ने आगे एक उदाहरण देते हुए कहा, 'पंजाब में कोई आर्टिस्ट पहले इंसान की तरह जुड़ता है, फिर उसका अच्छा बुरा हम सह लेते है.' तो जितने हमारे पास स्टार्स रहे, वो किसी न किसी तौर पर लोगों के दिमाग पर कम दिलों पर ज्यादा राज करते हैं. 

रामायण ठुकराई, किंग में दिखेंगे
बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि फिल्म 'रामायण' में एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे, हालांकि उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. जयदीप ने इसे लेकर कहा, 'उन्हें रावण का रोल प्ले कर रहे एक्टर के साथ शूटिंग करना था. लेकिन डेट्स की वजह से वो इस रोल को नहीं कर पाए. वहीं जयदीप ने इस बात खुलासा भी किया कि वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'किंग' में दिखेंगे. उन्होंने कहा खुद शाहरुख ने उन्हें अप्रोच किया हैं, उनकी बात कौन नकारेगा.

वहीं जयदीप अहलात के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म आक्रोश से डेब्यू किया था. जिसमें परेश रावल, अजय देवगन जैसे एक्टर्स थे. इसके बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजी, रईस ने उन्हें अलग पहचान दी. पाताललोक के बाद लोगों ने उन्हें फेवरेट स्टार बना दिया.  अब जयदीप शाहरुख खान की मेगाबजट फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement