जयदीप अहलावत ने क्यों ठुकरा दी फिल्म रामायण? एक्टर ने बताई ये वजह

फिल्ममेकर नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म में एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे, हालांकि उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है.

Advertisement
एक्टर जयदीप और यश एक्टर जयदीप और यश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

फिल्ममेकर नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर भगवान श्रीराम और साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में नजए आएंगी. वहीं ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म में एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे, हालांकि उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. जयदीप ने अपने किरदार और रिजेक्शन पर खुलकर बात की है. 

Advertisement

द लल्लनटॉप को दिए अपने इंटरव्यू में जयदीप ने कहा, 'उन्हें रावण का रोल प्ले कर रहे एक्टर के साथ शूटिंग करना था. लेकिन डेट्स की वजह से वो इस रोल को नहीं कर पाए. इस रोल के लिए टाइमिंग बहुत अहम थी.

जयदीप ने ठुकराई फिल्म रामायण
जयदीप ने बताया कि उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन टाइमिंग मैच नहीं हो रही थी. इसके लिए एक पर्टिकुलर टाइम चाहिए था, जिसमें इसे शूट किया जा सकता था. क्योंकि रावण और विभीषण का एक फ्रेम में होना जरूरी है. उन्होंने कहा मुझे पता है रावण की डेट्स मुझसे ज्यादा इंपॉर्टेंट होगी. जयदीप ने इस बात पर भी मुहर लगाई कि यश ही रावण का रोल प्ले कर रहे हैं. 

दो पार्ट्स में बनाई जा रही फिल्म
बता दें कि रामायण को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. फिल्म का फर्स्ट पार्ट दीवाली 2026 में आएगा और दूसरा पार्ट 2027 में. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अपने ग्रैंड स्केल और मेगा स्टारकास्ट के साथ ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी और पवित्र पौराणिक गाथा को दमदार अंदाज में पेश करने जा रही है. 

Advertisement

बड़े सितारों से भरी ये फिल्म
वहीं इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमे इंडियन सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं. रणबीर कपूर जहां भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, तो वहीं  साई पल्लवी सीता की भूमिका में नजर आएंगी. जबकि फिल्म केजीएफ के यश शक्तिशाली रावण की भूमिका में नजर आएंगे.वहीं मंदोदरी का किरदार वहीं सिंघम फेम काजल अग्रवाल  की झोली में गया है.  इसके अलावा रवि दुबे 'लक्ष्मण', लारा दत्ता 'कैकयी', रकुल प्रीत सिंह 'शुर्पणखा', अरुण गोविल 'राजा दशरथ', सनी देओल 'हनुमान' के किरदार में दिखाई देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement