बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के फैंस के लिए बुरी खबर है. वे जैकलीन को IIFA अवॉर्ड्स में नहीं देख पाएंगे. क्योंकि जैकलीन मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने की वजह से विदेश नहीं जा पाएंगी. ED ने जैकलीन को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी है. इस मामले को पिछले दिनों जैकलीन कोर्ट लेकर गई थीं. और विदेश जाने की अनुमति मांगी थी. लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट आया है.
जैकलीन ने क्यों वापस ली अपनी एप्लिकेशन?
जैकलीन ने कोर्ट से विदेश जाने को लेकर दाखिल की गई एप्लिकेशन वापस ले ली है. ED ने वैरिफिकेशन के वक्त जैकलीन के विदेश जाने के कारणों को सही नहीं पाया. जैकलीन ने दावा किया था कि उन्हें नेपाल दबंग टूर के लिए जाना है. लेकिन जांच एजेंसी ने जैकलीन के दावों को गलत बताया है. ED ने खुलासा किया कि जैकलीन तो दबंग टूर का हिस्सा ही नहीं हैं. बस फिर क्या था जांच एजेंसी के सामने झूठ सामने आने के बाद जैकलीन को कोर्ट में दी गई अपनी एप्लिकेशन को वापस लेना पड़ा.
दुल्हन बनेंगी मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग सात फेरे लेकर हमसफर बनने को तैयार?
विदेश जाने की अनुमति को लेकर जैकलीन ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एप्लीकेशन दी थी. ईडी ने जैकलीन को महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में क्लीनचिट नहीं दी है इसलिए जैकलीन की विदेश यात्रा पर रोक है. ईडी इस केस के सिलसिले में जैकलीन से कई बार पूछताछ भी कर चुकी है. क्योंकि सुकेश ने ठगी के पैसों से जैकलीन और उनके परिवारवालों को महंगे तोहफे दिए थे. इसलिए ईडी ने सख्त रवैया अपनाते हुए जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति भी अटैच की है.
'जहां जाती हूं आग लगा देती हूं', पाकिस्तानी टिकटॉकर ने जलते जंगल के बीच बनाया वीडियो, मचा बवाल
जैकलीन ने अपनी एप्लीकेशन में क्या अपील की थी?
जैकलीन ने कोर्ट से प्रोफेशनल फ्रंट पर विदेश जाने की अनुमति मांगी थी. जैकलीन ने 15 दिनों की परमिशन मांगी थी. उनके मुताबिक, वे 20-21 मई को अबूधाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स में शिकरत करना चाहती थीं. अबू धाबी के अलावा जैकलीन को फ्रांस, नेपाल भी जाना था. जैकलीन को कान्स फिल्म फेस्टिवल का भी हिस्सा बनना था. साथ ही नेपाल में दबंग टूर में शामिल होने की बात कही थी.
जैकलीन की वर्कफ्रंट पर कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे विक्रांत रोना, सर्कस और रामसेतु में नजर आएंगी.
aajtak.in