राधे के सेट पर टाइगर के पापा जैकी श्रॉफ को 'सर' कहती थीं दिशा पाटनी, ये है वजह

फिल्म राधे के सेट पर दिशा और जैकी कई बार टकराए. इस दौरान जैकी को क्या कहकर पुकारना है, दिशा के लिए यह बड़ा असमंजस भरा सवाल था. हाल ही में इस संदर्भ में जैकी ने कुछ बातें साझा की. एक वेबसाइट ने जैकी से पूछा क‍ि दिशा उन्हें सेट पर क्या कहकर बुलाती थीं?

Advertisement
द‍िशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ द‍िशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनश‍िप को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, साथ ही दोनों वेकेशंस पर भी साथ नजर आए हैं. फिल्म बागी 2 में टाइगर और दिशा ने साथ में काम भी किया और उनकी फिल्म व केमिस्ट्री हिट रही. अब दिशा पाटनी राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म में टाइगर श्रॉफ के पापा यानी एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ पहली बार काम कर रही हैं. 

Advertisement

फिल्म राधे के सेट पर दिशा और जैकी कई बार टकराए. इस दौरान जैकी को क्या कहकर पुकारना है, दिशा के लिए यह बड़ा असमंजस भरा सवाल था. हाल ही में इस संदर्भ में जैकी ने कुछ बातें साझा की. एक वेबसाइट ने जैकी से पूछा क‍ि दिशा उन्हें सेट पर क्या कहकर बुलाती थीं? 

जैकी को इस नाम से बुलाती थीं दिशा 

इसपर जैकी ने कहा- 'अध‍िकतर लोग मुझे नाम से नहीं बुलाते हैं. जैसे जब दो लोग साथ में होते हैं, वे एक-दूसरे का नाम नहीं लेते रहते हैं. पर जहां तक मुझे याद है वो मुझे कुछ मौकों पर 'सर' कहकर पुकारती थी. अंकल बहुत अलग सा लगता है. मैं आपके पापा का भाई कैसे हो सकता हूं. दोनों के पर‍िवार अलग हैं'. 

शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने पंकज संग तलाक पर कहा- 'हमारा कभी कोई घर नहीं था'

Advertisement

जब जैकी ने कहा था- दिशा और टाइगर शादी कर सकते हैं 

दिशा और टाइगर ने अब तक अपने रिलेशनश‍िप पर कोई जानकारी पब्ल‍िक में साझा नहीं की है. पर उनकी बॉन्ड‍िंग पूरे बीटाउन में मशहूर है. कुछ साल पहले 2019 में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने दिशा के साथ बेटे के रिश्ते पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कपल भव‍िष्य में शादी भी कर सकता है या जिंदगीभर के लिए दोस्त भी रह सकते हैं. 

जब 'रामयुग' में राम के रोल का मिला ऑफर, एक्टर दिगंत मनचले ने इस शख्स को सबसे पहले दी खबर

उन्होंने कहा था- 'टाइगर को एक दोस्त मिली है जो 25 की है, इससे पहले वो कभी किसी और को नहीं देखता था. उनमें एक ही पैशन है, डांस और वर्कआउट साथ करते हैं. वह आर्मी ऑफ‍िसर्स के पर‍िवार से आती है और अनुशासन की महत्ता समझती है. किसे पता कि कल को दोनों शादी कर लें, पर अभी के लिए दोनों बस दोस्त हैं'.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement