Katrina Kaif Pregnancy: कई दिनों से लगातार ये अफवाहें आ रही थीं कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर भी किलकारियां गूंजने वाली हैं. जब से आलिया और रणबीर ने खुशखबरी सुनाई थी, तब ही से ये कहा जा रहा था कि कटरीना भी गुड न्यूज देने वाली हैं. लेकिन हर बार कि तरह ये खबर हवा में उड़ती हुई निकल गई. एक बार फिर कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी हैं. एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं और उनका स्टाइल देख कर फैंस को लगने लगा है कि ये तो पक्का प्रेग्नेंट हैं.
कटरीना का नॉट-सो कैजुअल लुक
एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों ने हल्ला मचाया हुआ है. सोनम के बाद आलिया और अब बिपाशा. हाल ही में बिपाशा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. वहीं टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भी दूसरी बार अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है. तो फैंस के फेवरेट कपल कटरीना और विक्की कौशल कब ये गुड न्यूज देने वाले हैं, फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में जब कटरीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनके ड्रेसिंग सेंस से लोगों को लगने लगा है कि वो प्रेग्नेंट हैं. कटरीना ने लूज फिटिंग स्टाइल के कपड़े पहने हुए थे, जैसा कि अकसर एक्ट्रेसेज अपना बेबी बंप छुपाने के लिए पहना करती हैं.
कटरीना ने व्हाइट कलर की बैगी स्वेट टीशर्ट और रेड कलर के जॉगर्स को कैरी किया हुआ था. इस लुक को कटरीना ने व्हाइट स्नीकर के साथ कम्पलीट किया था. कटरीना इसी के साथ ब्लैक सनग्लासेज पहने और मास्क लगाया हुआ था. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर लोगों को एक बार फिर से लगने लगा है कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं और ऐसे कपड़ों में अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
गुड न्यूज के इंतजार में फैंस
कटरीना का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को देखकर कयास लगा रहे हैं कि कटरीना प्रेग्नेंट हैं. लोग कमेंट सेक्शन में उनके लिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'यह बेबी बंप है...' वहीं एक दूसरे यूजर ने कटरीना को क्यूटेस्ट मम्मी बताया. एक फैन ने कमेंट कर कहा- 'ये पक्का प्रेग्नेंट हैं'. यूजर ने कमेंट कर अपना डाउट जताया और कहा- 'ये उन में से हैं जो इंडस्ट्री की सबसे फिट और फ्लैट टम्मी वाली एक्ट्रेस होती हैं. तो ये क्लियर है कि ये प्रेग्नेंट हैं. उम्मीद है कपल जल्द ही इस गुड न्यूज को अनाउंस करेंगे.'
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कटरीना को देखकर लोगों ने ये समझा हो कि वो प्रेग्नेंट हैं. इससे पहले भी कटरीना जब लंबे समय से मीडिया की नजरों से दूर थीं, तब भी फैंस तो लगा था कि वो प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद जब कटरीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, तब भी यही कहा गया था. लेकिन विक्की कौशल की टीम ने प्रेग्नेंसी की इन खबरों से साफ इनकार किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्दी ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म फोन भूत में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी होंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस की सलमान के साथ टाइगर 3 भी पाइपलाइन में है.
aajtak.in