'कृष 4' में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा? ऋतिक रोशन ने एक्ट्रेस से की मुलाकात, एक्साइटेड हुए फैंस

हाल ही में ऋतिक रोशन न्यू यॉर्क ट्रिप पर थे. इस दौरान वो न सिर्फ कृष फिल्म की अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस से मिले, बल्कि उन्होंने निक का Broadway show भी देखा. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि 'कृष 4' में ऋतिक की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ही होने वाली हैं.

Advertisement
ऋतिक रोशन,  प्रियंका चोपड़ा ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट आती रहती है. यह फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है, क्योंकि बतौर डायरेक्टर यह ऋतिक की पहली फिल्म होगी. फिल्म में हीरो तो ऋतिक रोशन ही होंगे ये तो कन्फर्म था पर फिल्म की हीरोइन कौन होगी इसे लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में हीरोइन के तौर पर प्रियंका चोपड़ा की वापसी हो सकती है. 

Advertisement

प्रियंका से मिले ऋतिक

हाल ही में ऋतिक रोशन न्यू यॉर्क ट्रिप पर थे. इस दौरान वो न सिर्फ कृष फिल्म की अपनी को-स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस से मिले, बल्कि उन्होंने निक का Broadway show भी देखा. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि 'कृष 4' में ऋतिक की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा ही होने वाली हैं.

कृष फ्रेंचाइजी स्टोरी

इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा और ऋतिक रोशन ने 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) में साथ-साथ काम किया था. कृष फिल्म की शुरुआत साल 2003 में आई 'कोई मिल गया' फिल्म से हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने रोहित मेहरा का किरदार निभाया था. फिल्म में उनकी शादी प्रीति जिंटा से हुई थी. इसके बाद 2006 में 'कृष' फिल्म बनी थी, इसमें ऋतिक ने रोहित मेहरा के बेटे का किरदार निभाया था.

Advertisement

फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने भारत को एक सुपरहीरो दिया था. 12 साल बाद फिर से 'कृष 4' की चर्चा ने फैंस के दिमाग में फिर से सुपरहीरो की याद ताजा कर दी है.

कृष फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों में अभी तक प्रीति जिंटा, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और रेखा जैसे बड़े स्टार्स को देखा गया है. ऐसे में फैंस 'कृष 4' में भी इन एक्टर्स के होने की उम्मीद कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement