सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर कुछ ही दिन पहले आया है. अगले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार 'फाइटर', 2024 की उन फिल्मों में से एक है जिनका इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है.
बड़े बजट, हवाई एक्शन, देशभक्ति के सॉलिड डोज और दमदार कास्ट के साथ आ रही इस फिल्म से फिल्म बिजनेस को बड़ी उम्मीदें हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के तनाव वाला एंगल भी तगड़ा है और डायलॉगबाजी के मामले में भी इसमें बहुत मसाला है. बॉलीवुड में ये माना जाता रहा है कि जनवरी, बड़ी फिल्मों के लिए बहुत अच्छा महीना नहीं रहता. इसलिए अक्सर इंडस्ट्री की बड़ी फिल्में भी जनवरी से दूर रहती हैं.
पिछले कुछ सालों में इस ट्रेंड को गलत साबित करने वाली कुछेक हिट्स जरूर आई हैं, मगर ओवरऑल ये महीना रिकॉर्डतोड़ हिट्स देने के मामले में बहुत सॉलिड नहीं रहता. हालांकि, ऋतिक रोशन वो स्टार हैं जिनके लिए जनवरी शुरू से ही बड़ा दिलदार रहा है.
कहो ना प्यार है
ऋतिक ने बॉलीवुड में एंट्री नई सदी के साथ मारी थी. 14 जनवरी 2000 को ऋतिक की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' थिएटर्स में रिलीज हुई. ये फिल्म एक बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश में रिलीज हुई थी और इसके अगले ही दिन, 15 जनवरी को सलमान खान की 'दुल्हन हम ले जाएंगे' भी थिएटर्स में पहुंची. लेकिन 'कहो ना प्यार है' के पहले ही दिन ने ऋतिक को बॉलीवुड के सबसे चमकते सितारों की लिस्ट में खड़ा कर दिया था. इस फिल्म ने ऋतिक को 'रातोंरात चमकी तकदीर' का चेहरा बना दिया.
सलमान की 'दुल्हन हम ले जाएंगे' 18 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट जरूर रही. मगर शानदार लुक्स और अद्भुत डांस से जनता के दिल में उतर जाने वाले ऋतिक की फिल्म ने इससे दोगुना कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर बन गई. 'कहो ना प्यार है' ने उस समय वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 44 करोड़ से भी ज्यादा था.
अग्निपथ
करण जौहर ने जब अपने पिता के ड्रीम प्रोजेक्ट 'अग्निपथ' (1990) का रीमेक अनाउंस किया तो बहुत लोगों को इस फिल्म की कामयाबी पर शक था. वजह ये थी कि अमिताभ बच्चन के लीड रोल वाली ऑरिजिनल फिल्म अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. नई 'अग्निपथ' में ऋतिक ने अमिताभ वाला, विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया और एक गैंगस्टर के रोल में दिखे, जिसमें स्टार मैटेरियल से ज्यादा सॉलिड एक्टिंग की जरूरत थी.
26 जनवरी 2012 को रिलीज हुई 'अग्निपथ' ने शक करने वालों के मुंह बंद कर दिए और ऐसी कमाई की जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. ये ऋतिक के करियर में 100 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बनी.
काबिल
2016 में आई 'मोहेंजो दारो' ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनी. इससे पहले आई 'बैंग बैंग' (2014) किसी तरह फ्लॉप होने से तो बच गई थी, मगर इस फिल्म को भी कुछ खास नहीं पसंद किया गया. इसलिए 2017 में जब ऋतिक 'काबिल' में एक ब्लाइंड व्यक्ति के रोल में आए तो एक बार फिर से लोगों को फिल्म के भविष्य पर शक हुआ.
मामला इसलिए भी रिस्की हो गया कि 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' में क्लैश ठन गया. मगर जनवरी फिर से ऋतिक के लिए तोहफा लेकर आया. शाहरुख की फिल्म के सामने कमजोर मानी जा रही 'काबिल' 103 करोड़ से ज्यादा कमाकर, ऋतिक के लिए सॉलिड कामयाबी लेकर आई. और ऋतिक के काम की भी काफी तारीफ हुई.
अब ऋतिक 7 साल बाद जनवरी में 'फाइटर' के साथ लौट रहे हैं. अपने डेब्यू पर और सारी उम्मीदों के खिलाफ हिट्स दे चुके ऋतिक, इस बार जनवरी में ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसे पहले ही विनर माना जा रहा है. उनके साथ फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण हैं, जो खुद बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी पावर हैं.
'फाइटर' का ट्रेलर वो माहौल बनाना शुरू कर चुका है जो किसी भी फिल्म को तगड़ी हिट बना सकता है. अब सारी नजरें इसपर रहेंगी कि फाइटर' से जनवरी का महीना ऋतिक को किस लेवल की कामयाबी दिलाता है.
सुबोध मिश्रा