Hiccups & Hookups: इंटीमेसी पर होगी बात, कैजुअल सेक्स एक्सप्लोर करेंगी लारा दत्ता

ट्रेलर की शुरुआत वसुधा (लारा दत्ता) की डेट‍िंग प्रोफाइल से होती है, जिसे उसका भाई अख‍िल ( प्रतीक बब्बर) पढ़कर सुनाता है. अख‍िल अपनी बहन की प्रोफाइल बनाने की जिम्मेदारी लेता है और आगे वसुधा को उसका पहला डेट मिल जाता है.

Advertisement
Hiccups & Hookups ट्रेलर में लारा दत्ता Hiccups & Hookups ट्रेलर में लारा दत्ता

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • लारा दत्ता का वेब डेब्यू
  • प्रतीक बब्बर भी हैं साथ
  • मॉर्डन डे इशू पर है वेब सीरीज

ड्रामा, रोमांस और थोड़ी कॉमेडी का कॉम्बीनेशन चाहते हैं, तो ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर का नया वेब शो हिकप्स एंड हूकप्स नाम के वेब शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह कहानी एक ऐसे पर‍िवार की है जो ये समझाती है कि फैमिली को एक-दूसरे के इंटीमेट इशूज पर भी बात करनी चाह‍िए. 

लारा दत्ता और प्रतीक बब्बर की नई वेब शो हिकप्स एंड हूकप्स जल्द आ रही है. वेब शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है जहां एक ऐसे पर‍िवार की कहानी दिखाई गई है जो ये समझाती है क‍ि फैमिली को एक-दूसरे से हर एक टॉप‍िक पर बात करनी चाह‍िए. यह शो 26 नवंबर से Lionsgate Play पर स्ट्रीम होगी. 

Advertisement

'जय भीम' एक्टर सूर्या ने 'Etharkkum Thunindhavan' फिल्म यूनिट को तोहफे में दिए सोने के सिक्के

ट्रेलर में लारा दत्ता का बोल्ड सीन  

हिकप्स एंड हूकप्स वेब शो में यही मुद्दा हल्के अंदाज में देखने को मिलेगा. ट्रेलर की शुरुआत वसुधा (लारा दत्ता) की डेट‍िंग प्रोफाइल से होती है, जिसे उसका भाई अख‍िल ( प्रतीक बब्बर) पढ़कर सुनाता है. अख‍िल अपनी बहन की प्रोफाइल बनाने की जिम्मेदारी लेता है और आगे वसुधा को उसका पहला डेट मिल जाता है. 39 वर्षीय वसुधा शादीशुदा और एक टीनेज की मां है. लेक‍िन उसे जिंदगी को एक्सप्लोर करना है. वह कैजुअल सेक्स भी चाहती है.

 

उसकी बेटी Kay, डेट‍िंग और सेक्स के मामले में अनुभवी है. दूसरी तरफ अख‍िल की गर्लफ्रेंड, अपने ही बॉयफ्रेंड के सामने अख‍िल के साथ इंटीमेट होने में नहीं हिचकिचाती है. जबक‍ि अख‍िल को यह अजीब लगता है. इंटीमेसी को लेकर इतने उलझे चाहतों पर आधार‍ित वेब शो एक फ्रेश टॉप‍िक है, जो दर्शकों को देखने को मिलेगी. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन की Lamborghini से इंप्रेस CISF अधिकारी, किया कॉम्प्लीमेंट! 

लारा दत्ता का वेब डेब्यू  

लारा दत्ता इस शो के जर‍िए अपना वेब डेब्यू कर रही हैं. इस शो को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया है. उनका कहना है- हमारे दिमाग में सिर्फ परफेक्ट फैमिली की छव‍ि बनी हुई है और पर‍िवार के साथ इस तरह के मुद्दों पर बात करना अवॉयड करते हैं. यह सीरीज मॉर्डन डे रिलेशनश‍िप पर है, कैसे उसमें इतने लेयर्स हैं और वह कितना कॉम्प्लीकेटेड है. सीरीज में एक ऐसा पर‍िवार है जो ब्रेकफास्ट से लेकर सेक्सुअल एनकाउंटर्स तक पर बात करता है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement