सलीम खान-हेलन के रिश्ते से टूट गई थीं सलमान खान की मां सलमा, अरबाज के शो पर याद आए पुराने दिन

हेलन 1950-1960 के दशक की डांसिंग डीवा के रूप में मशहूर हैं. हेलन बॉलीवुड में करियर की ऊंची उड़ान भर रह थीं, तभी उन्हें सलीम खान से प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने 1980 में शादी करके अपना जीवन शुरू किया. हालांकि, हेलन और सलीम खान के लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था.

Advertisement
सलमा खान, सलमान खान, हेलन सलमा खान, सलमान खान, हेलन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान अब होस्ट भी बन चुके हैं. अरबाज अपना नया शो लेकर आए हैं, जिसका नाम है 'द इन्विंसिब्लेस'. 'द इन्विंसिब्लेस' के अपकमिंग एपिसोड का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में अरबाज खान के शो की अगली मेहमान हेलन हैं. अरबाज के शो पर आकर हेलन अपने करियर और शादी को लेकर कई बातें शेयर करती दिखीं. 

हेलन ने किया खुलासा 
हेलन 1950-1960 के दशक की डांसिंग डीवा के रूप में मशहूर हैं. वो बॉलीवुड में करियर की ऊंची उड़ान भर रह थीं, तभी उन्हें सलीम खान से प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने 1980 में शादी करके अपना जीवन शुरू किया. हालांकि, हेलन और सलीम खान के लिए ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था. अरबाज खान के शो में हेलन ने उस मुश्किल वक्त का जिक्र किया है.

Advertisement

अरबाज ने शो पर जब हेलन से उनके पॉपुलर डांस नंबर्स और इसे छोड़ने को लेकर बात की, तो वो कहती हैं, 'मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि मैं 42 की उम्र तक फिल्मों में डांस करती रही. लोग सोचते थे कि फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहिए, ये अच्छी बात नहीं है. ये मेरी किस्मत थी.' 

वहीं सलीम खान से हुई मुलाकात पर बात करते हुए हेलन बताती हैं, 'उन्होंने (सलीम खान) मुझे फिल्म में रोल दिया था. हम दोस्त बन गए. तुम्हारी मम्मी (सलमा खान) के लिए कठिन समय रहा होगा. मुझे लगता है कि नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया. मुझे आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहिए. मैं कभी भी सलीम खान को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी.' 
 
सलमान ने कही थी ये बात 
सलीम खान ने हेलन को बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट दिलाने में मदद की थी. इस दौरान की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि इन्होंने शादी करने का फैसला किया. हेलन से पहले एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने भी अपने पिता की दूसरी शादी पर बात की थी. उनका कहना था कि दूसरी शादी से उनकी मां सलमा काफी दुखी हो गई थीं, जिससे बाहर आने में उन्हें काफी समय भी लगा. 

Advertisement

हालांकि धीरे-धीरे हेलन ने सभी दिल जीत लिया और अब खान फैमिली का हर सदस्य उनके साथ गहरा बॉन्ड शेयर करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement