फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर विजय ने 2012 में कार का टैक्स नहीं भरा था और सरकार से अपील की थी कि उन्हें इस कार के टैक्स से छूट दे दी जाए. अब इस पर मद्रास हाई कोर्ट से फैसला आ गया है और कार का टैक्स ना भरने के लिए उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया जाएगा. सुशांत के फैंस की नाराजगी मानव का रोल है. उनके लिए सुशांत ही उनके मानव हैं. मानव के रोल और सुशांत के साथ फैंस का इतना गहरा कनेक्शन है कि वे किसी और एक्टर को मानव के रोल में देखना ही नहीं चाहते. सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं.
साउथ सुपरस्टार ने खरीदी 8 करोड़ की गाड़ी, नहीं भरा टैक्स, लगा 1 लाख का जुर्माना
एक्टर ने उस दौरान कार का टैक्स नहीं भरा था और सरकार से अपील की थी कि उन्हें इस कार के टैक्स से छूट दे दी जाए. अब इस पर मद्रास हाई कोर्ट से फैसला आ गया है और कार का टैक्स ना भरने के लिए उनपर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया जाएगा.
सुशांत के बिना पवित्र रिश्ता 2 करने पर ट्रोल अंकिता लोखंडे, शो बायकॉट करने की मांग
सुशांत के फैंस की नाराजगी मानव का रोल है. उनके लिए सुशांत ही उनके मानव हैं. मानव के रोल और सुशांत के साथ फैंस का इतना गहरा कनेक्शन है कि वे किसी और एक्टर को मानव के रोल में देखना ही नहीं चाहते. सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे को ट्रोल कर रहे हैं.
कैसे रोहित रॉय ने किया ट्रांसफॉर्मेशन? बोले- कोई जादू की गोलियां नहीं लीं
रोहित रॉय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर साझा की हैं, जिसको देखने के बाद उनके फैंस काफी हैरान हैं. रोहित द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर उनके फैंस और सेलेब्स अपनी प्रतिक्रियां साझा कर प्यार बरसा रहे हैं.
दोस्त संग पवित्रा पुनिया ने किया डांस, एजाज खान को हुई जलन, देखें वीडियो
बिग बॉस कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता पहले से कई ज्यादा मजबूत है. हाल ही में पवित्र ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने दोस्त के संग डांस करती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस ने यह भी साझा किया कि उनके इस डांस को देख एजाज काफी जलन हो रही थी.
प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, ऑरेंज आउटफिट में आईं नजर
तृणमुल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के बाद से लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं.
aajtak.in