Film Wrap: मां अनुष्का की गोद में नन्हे अकाय की मस्ती, यूट्यूबर को सताई 2 पत्नियों-4 बच्चों की चिंता

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बच्चों वामिका और अकाय को फैंस बेहद प्यार करते हैं. दोनों बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ हाल ही में देखा गया. वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर अरमान मालिक को अपनी दो बीवियों और चार बच्चों की चिंता सता रही है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और ओटीटी तक की बड़ी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में.

Advertisement
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, कृतिका मलिक, यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, कृतिका मलिक, यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बच्चों वामिका और अकाय को फैंस बेहद प्यार करते हैं. दोनों बच्चों को अपने पेरेंट्स के साथ हाल ही में देखा गया. यहां नन्हा अकाय नानी संग मस्ती कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर अरमान मालिक को अपनी दो बीवियों और चार बच्चों की चिंता सता रही है. ऐसे में उन्होंने पिस्तौल रखने की इजाजत मांगी है. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और ओटीटी तक की बड़ी खबरें पढ़ें फिल्म रैप में. 

Advertisement

तलाकशुदा एक्ट्रेस को फिर हुआ प्यार, 'बॉयफ्रेंड' संग पहली बार दिखी, 10 साल में टूटी थी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा के प्यार में होने की खबरें हैं. अटकलें हैं वो एक्टर अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. बुधवार को रूमर्ड कपल को सीरीज ग्राम चिकित्सालय की स्क्रीनिंग में पहली बार साथ देखा गया.

अनुष्का की गोद में अकाय, नानी ने नाती पर लुटाया प्यार, देखती रहीं वामिका, कहां थे विराट?

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा जब भी साथ आते हैं, फैंस का दिन बन जाता है. बीते दिनों दोनों को प्रेमानंद महाराज के दर्शन करते देखा गया था. एयरपोर्ट पर कपल स्पॉट हुआ. उन्होंने पैप्स को पोज भी दिए थे. अब विरुष्का का नया वीडियो सामने आया है.

पैसों के लिए मीका की दुल्हन बनी थीं आकांक्षा? शो के बाद टूटा रिश्ता, बोलीं- बहुत कमाया...

Advertisement

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने टीवी शो 'स्वयंवर- मीका दी वोहटी' जीता था. वो बात अलग है आकांक्षा सिंगर की दुल्हन नहीं बन पाई थीं. कुछ दिनों बाद उनका मीका संग रिश्ता टूट गया था. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. अच्छी दोस्ती शेयर किया करते थे.

कपिल शर्मा संग काम कर मिला फेम, 'ग्राम चिकित्सालय' में स्वीपर बनकर छाया ये कॉमेडियन

इन दिनों सीरीज ग्राम चिकित्सालय को लेकर बज बना हुआ है. ह्यूमर, ड्रामा और दिल छू लेने वाली कहानी से भरपूर ये शो फैंस को पसंद आया है. सीरीज में देहाती गांव भटकंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में छोटा स्वीपर ढीलू के रोल कार्तिक राज नजर आए. उनके काम की जमकर सराहना हो रही है.

2 बीवियां-4 बच्चों पर मंडराया खतरा, यूट्यूबर ने की पिस्तौल रखने की मांग, नहीं मिल पा रही मदद

वीडियो में अरमान और कृतिका काफी परेशान दिखाई दिए. कपल ने बताया कि वो पिछले पांच साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहे हैं. उन्हें पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही हैं. अरमान इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज करवाई है. लेकिन बावजूद इसके कि कई महीनों से वो सरकारी दफ्तरों और पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाते आर रहे हैं, उन्हें अभी तक कोई सॉल्यूशन नहीं मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement