नया साल नया भौकाल... 'धुरंधर' ने साल के पहले दिन जमाया रंग, अकेले ही किया 4 फिल्मों के बराबर कलेक्शन

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जनता ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का साथ चुना. 2026 के पहले ही दिन 'धुरंधर' ने कई थिएटर्स को 'हाउसफुल' कर दिया. 1 जनवरी को इसका कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर चल रही 4 बड़ी फिल्मों के बराबर रहा.

Advertisement
'धुरंधर' का न्यू ईयर धमाका (Photo: Screengrab) 'धुरंधर' का न्यू ईयर धमाका (Photo: Screengrab)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

'धुरंधर' ने नए साल का धमाकेदार आगाज कर दिया है. 2025 की ही नहीं, बॉलीवुड की सबसे बड़ी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी 'धुरंधर' अभी भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर रहम करने के मूड में नहीं है. 2026 के पहले ही दिन 'धुरंधर' ने फिर से थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटाई कि कई थिएटर्स एक बार फिर से हाउसफुल हो गए. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का क्रेज 1 जनवरी 2026 को जनता के सिर पर ऐसा चढ़ा कि इस फिल्म ने अकेले ही, बॉक्स ऑफिस पर चल रहीं 4 बड़ी फिल्मों के बराबर कलेक्शन कर डाला.

Advertisement

'धुरंधर' का न्यू ईयर धमाका
5 दिसंबर को रिलीज हुई 'धुरंधर' ने 2025 को बड़े स्टाइल में विदा कहा था. साल के आखिरी दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 12.40 करोड़ का कलेक्शन किया. ये 27वें दिन किसी हिंदी फिल्म के सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड है. न्यू ईयर की छुट्टी पर 'धुरंधर' से एक बार फिर तगड़े जंप की उम्मीद थी. पर इस फिल्म का जंप उम्मीदों से भी बेहतर साबित हुआ.

ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरुआती अनुमान कहते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर 28वें दिन 'धुरंधर' ने 17–18 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया है. यानी 31 दिसंबर के मुकाबले, 1 जनवरी को 'धुरंधर' का कलेक्शन करीब 50% बढ़ गया. लगातार 28वें दिन 'धुरंधर' ने डबल डिजिट में कलेक्शन का अद्भुत रिकॉर्ड बना लिया है.

चौथे हफ्ते में सबसे बड़ा कलेक्शन 
'पुष्पा 2' अबतक चौथे हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म थी. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने चौथे हफ्ते में करीब 58 करोड़ नेट कलेक्शन किया था. अब 'धुरंधर' ने इसे बहुत पीछे छोड़ दिया है. 'धुरंधर' ने गुरुवार के कलेक्शन के साथ चौथे हफ्ते में 115 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला है. यानी 'पुष्पा 2' से करीब दोगुना. 'धुरंधर' अब रिकॉर्ड तोड़ नहीं रही, तबाह कर रही है. अब 28 दिनों में इसका टोटल नेट इंडिया कलेक्शन करीब 784 करोड़ हो गया है. जल्द ही ये 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. 

Advertisement

4 फिल्मों के बराबर अकेले 'धुरंधर' का कलेक्शन
'धुरंधर' का न्यू ईयर कलेक्शन इतना तगड़ा है कि इसने अकेले ही, थिएटर्स में चल रहीं 4 बड़ी फिल्मों के बराबर कमाई की है. 1 जनवरी को ही बॉलीवुड की नई फिल्म 'इक्कीस' थिएटर्स पहुंची. इसने करीब 7 करोड़ का कलेक्शन किया. 19 दिसंबर को रिलीज हुई 'अवतार 3' अभी भी थिएटर्स में दमदार बनी हुई है. न्यू ईयर पर इसने करीब 5 करोड़ कलेक्शन किया है.

क्रिसमस यानी 25 दिसंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और मलयालम फिल्म 'सर्वम माया' भी थिएटर्स में हैं. न्यू ईयर पर 'तू मेरी मैं तेरा' ने लगभग 1 करोड़ और 'सर्वम माया' ने करीब 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी इन 4 फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. ये आंकड़ा लगभग 'धुरंधर' के न्यू ईयर कलेक्शन के बराबर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement