'सर कुछ साउथ में बोलिए न', Dhanush ने फोटोग्राफर को दिया ऐसा जवाब, Sara Ali Khan की छूट गई हंसी

सारा अली खान और धनुष साथ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. ऐसे में पैपराजी के सामने सारा, धनुष को अपना फेमस नमस्ते पोज देना सीखा रही थीं. ऐसे में एक फोटोग्राफर ने धनुष से कहा, 'सर कुछ साउथ में बोलिए न'. धनुष यह सुनकर कंफ्यूज हो गए. उन्होंने पूछा, 'हां?' इसपर फोटोग्राफर ने अपनी बात को दोबारा कहा.

Advertisement
धनुष, सारा अली खान धनुष, सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • धनुष ने दिया फोटोग्राफर को जवाब
  • अतरंगी रे में साथ दिखेंगे धनुष-सारा
  • यूजर्स ने फोटोग्राफर की लगाई क्लास

सारा अली खान और धनुष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों अलग-अलग जगह और शोज पर  साथ नजर आ रहे है. हाल ही में धनुष और सारा को साथ में करण जौहर के शो पर देखा गया था. इस दौरान पैपराजी ने दोनों की तस्वीरें और वीडियो भी खींचीं. अब धनुष की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फोटोग्राफर उन्हें 'साउथ' में कुछ कहने को कह रहा है. 

Advertisement

फोटोग्राफर बोला- साउथ में कुछ बोलिए

सारा अली खान और धनुष साथ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. ऐसे में पैपराजी के सामने सारा, धनुष को अपना फेमस नमस्ते पोज देना सीखा रही थीं. ऐसे में एक फोटोग्राफर ने धनुष से कहा, 'सर कुछ साउथ में बोलिए न'. धनुष यह सुनकर कंफ्यूज हो गए. उन्होंने पूछा, 'हां?' इसपर फोटोग्राफर ने अपनी बात को दोबारा कहा. इसपर धनुष ने हाथ छोड़कर बहुत प्यार से कहा, 'हां, वणक्कम.' यह देखकर सारा अली खान हंस पड़ीं. 

71वां जन्मदिन मना रहे सुपरस्टार Rajinikanth, Dhanush-Madhuri Dixit संग सेलेब्स ने किया विश

यूजर्स ने फोटोग्राफर की लगाई क्लास

धनुष का यह विनम्र स्वभाव फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. हालांकि फोटोग्राफर की बात से यूजर्स खासे नाराज हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ''भैया साउथ में चार भाषाएं होती हैं. तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़. कोई अभी नॉर्थ इंडियन से 'नॉर्थ' बोलने को कहेगा तो वो क्या बोलेगा हिंदी, मराठी, गुजरती, पंजाबी या हिमाचली?'' 

Advertisement

धनुष के विनम्र स्वाभाव की हो रही तारीफ 

एक और यूजर ने कमेंट किया, ''साउथ में बोलिए? आप नॉर्थ में बोलते हो क्या भैया?'' एक अन्य यूजर ने कहा, ''साउथ में बोलिए? अब मुंबई से साउथ जाएं बोलने के लिए? पैपराजी को समझ होनी चाहिए कैसे बात करनी है?'' एक यूजर ने धनुष के स्वाभाव की तारीफ करते हुए लिखा, ''मैं खुश हूं कि उन्होंने विनम्रता से बात को संभाला और वणक्कम कहा.''

धनुष और अक्षय कुमार में कौन बेहतर? सारा अली खान ने दिया मजेदार जवाब

फिल्म 'अतरंगी रे' की बात करें तो यह 24 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में धनुष और सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार नजर आएंगे. फिल्म की कहानी रिंकू नाम की लड़की की है, जिसकी शादी जबरन एक तमिल लड़के से करवा दी जाती है. रिंकू एक दूसरे शख्स से प्यार करती है. ऐसे में तीनों की जिंदगी क्या मोड़ लेती है, यही फिल्म में देखने वाली अतरंगी बात है. 'अतरंगी रे', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement