कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में वे बीते दिन मुंबई से दिल्ली आए थे. एयरपोर्ट तक वे अपनी चमचमाती ब्लैक लैंबॉर्गिनी को खुद ड्राइव करके लाए. इतनी महंगी और शानदार गाड़ी को देखकर हर कोई इंप्रेस होता है. और ऐसा ही इंप्रेशन कार्तिक ने एयरपोर्ट पर मौजूद एक CISF अधिकारी पर भी छोड़ा.
हुआ ये कि जब कार्तिक अपनी गाड़ी से उतरे तो उन्होंने सबसे पहले तो पैपराजी को पोज दिए. इसके बाद जब कार्तिक एयरपोर्ट टर्मिनल की ओर रवाना होने को हुए तब एक CISF अधिकारी ने उनसे कुछ बातें की. उनके बीच क्या बातें हुई, ये सुनाई तो नहीं दिया पर अपनी लैंबॉर्गिनी की ओर कार्तिक का इशारा कुछ पॉजिटिव बात का हिंट दे रहा था.
अप्रैल में खरीदी गाड़ी
वीडियो में देखा जा सकता है कार्तिक CISF अधिकारी से बात करते हुए मुस्कुराते हैं. कार्तिक अपनी गाड़ी की ओर उंगली दिखाते हुए कहते हैं- 'Oh the car?, थैंक्यू'. इसके बाद वे टर्मिनल की ओर आगे बढ़ जाते हैं. कार्तिक के रिएक्शन से तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है, कि CISF अधिकारी ने उन्हें उनकी लैंबॉर्गिनी के लिए कॉम्पलीमेंट दिया है.
Gangubai Kathiawadi Release Date: RRR से डरे भंसाली? बदली 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट
कार्तिक ने इसी साल अप्रैल में यह एक्सपेंसिव गाड़ी खरीदी थी. उन्होंने शोरूम से वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की थी.
19 नवंबर को रिलीज हो रही धमाका
कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका 19 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कार्तिक ने अर्जुन पाठक नाम के पत्रकार की भूमिका निभाई है. फिल्म के ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. अब देखने वाली बात होगी कि कार्तिक का धमाका वाकई धमाकेदार होगा या नहीं.
aajtak.in