बॉक्स ऑफिस पर 'गुमराह' नई रिलीज-'भोला' को हुआ फायदा, रणबीर-श्रद्धा की फिल्म पहुंची 140 करोड़ पार!

आदित्य रॉय कपूर फिल्म 'गुमराह' का बॉक्स ऑफिस पर हाल अच्छा नहीं चल रहा. इस हफ्ते की नई रिलीज के ठंडे पड़ने का फायदा उन फिल्मों को हो रहा है, जो पहले से थिएटर्स में हैं. अजय देवगन की 'भोला' के कलेक्शन में इससे फायदा हुआ है और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' भी थिएटर्स में कमाई कर रही है.

Advertisement
आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया) आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलंग' थिएटर्स में ठीकठाक कमाई की थी. अपने एक्टिंग टैलेंट के लिए तारीफ पाने वाले आदित्य का एक्शन अवतार लोगों को पसंद आ रहा था और दिशा पाटनी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी स्क्रीन पर जम रही थी. 'मलंग' ने 3 हफ्ते में ऑलमोस्ट 60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटा लिया था. 

Advertisement

मगर लॉकडाउन के बाद से आदित्य का एक्शन पैक अवतार जनता को इम्प्रेस करने में नाकामयाब नजर आ रहा है. पिछले साल आई उनकी फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' बॉक्स ऑफिस पर बहुत जल्दी सिमट गई थी. इस शुक्रवार उनकी नई फिल्म 'गुमराह' थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसमें मृणाल ठाकुर भी हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बहुत बुरा नजर आ रहा है. शुक्रवार की नई रिलीज के ठंडे पड़ जाने से पहले से थिएटर्स में चल रहीं 'भोला' और 'तू झूठी मैं मक्कार' को होता नजर आ रहा है. 

'गुमराह' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉक्स ऑफिस पर 'गुमराह' 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को रिलीज हुई 'गुमराह' को पहले दिन सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और इसकी कमाई करीब 1.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यानी अभी तक दो दिन में आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म पूरे 3 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.  

Advertisement

'भोला' को मिला जंप 
अजय देवगन की एक्शन एंटरटेनर 'भोला' 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस शुक्रवार जब 'गुमराह' रिलीज हुई, तब 'भोला' का 9वां दिन था. फिल्म को कई जगह 'गुड फ्राइडे' की छुट्टी होने से भी फायदा मिला और शुक्रवार को इसने 3.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अजय की फिल्म ने शनिवार को फिर से थोड़ा जंप लिया है और 10वें दिन इसकी कमाई 4 करोड़ रुपये रही. 

'भोला' में अजय देवगन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'भोला' का ट्रेंड कहता है कि रविवार को फिल्म 5 करोड़ रुपये के करीब कमा सकती है, जिससे दूसरे वीकेंड में इसका कलेक्शन 12 करोड़ से ज्यादा हो जाएगा. गुरुवार के दिन रिलीज हुई 'भोला' का ओपनिंग वीकेंड 4 दिन का रहा और कलेक्शन 44 करोड़ रुपये पहुंचा था. 

टिकी हुई है रणबीर-श्रद्धा की फिल्म 
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर अपने पांचवे हफ्ते में चल रही फिल्म अभी भी टिकी हुई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट बताती है कि शुक्रवार को फिल्म ने करीब 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन शनिवार यानी 32वें दिन को वीकेंड का फायदा हुआ और फिल्म ने करीब 1.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. कुल मिलाकर 'तू झूठी मैं मक्कार' अभी तक 141 करोड़ रुपये कमा चुकी है. 

Advertisement
'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सलमान खान की ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होगी. तब तक किसी बड़ी फिल्म के न आने का फायदा भी 'भोला' और 'तू झूठी मैं मक्कार' को मिलेगा. दोनों फिल्में अगले दो हफ्तों तक अपनी कमाई और बेहतर कर सकती हैं. मगर यहां से ये देखना दिलचस्प होता जा रहा है कि अजय देवगन की 'भोला' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement