Covid-19 vaccination registration 45 साल का होकर भी 1 मई का किया इंतजार, वैक्सीनेशन पर कार्तिक का पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में एक्टर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह फनी तरीके से कोरोना वायरस रजिस्ट्रेशन का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. आपको बता दें 28 अप्रैल 2021 शाम 4:00 बजे से कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है.

Advertisement
 कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपने इस पोस्ट के जरिए वह फनी तरीके से कोरोना वायरस रजिस्ट्रेशन का प्रमोशन करते दिख रहे हैं. आपको बता दें 28 अप्रैल 2021 शाम 4:00 बजे से कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है. इस चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फनी पोस्ट 
कोरोना वैक्सीन ही महामारी से बचने का एक माध्यम बन सकता है, तो ऐसे में सभी लोग कोरोना वायरस वैक्सीनशन पर जोर दे रहे हैं. वैक्सीनशन को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने-अपने तरीके से इसका प्रमोशन कर रहे हैं. कार्तिक आर्यन ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अपने इस पोस्ट के साथ एक्टर ने फनी कैप्शन भी लिखा है. 

पोस्ट को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "जब आप 45 वर्ष से अधिक के हैं लेकिन आपको 1 मई का इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि आपकी पत्नी ने पूरे मोहल्ले में बता रखा है कि आपकी आयु 41 वर्ष है. कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है" अपनी इस पोस्ट के साथ कार्तिक ने एक इमेज भी शेयर की है. तस्वीर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी ये फोटो उनकी फिल्म पति पत्नी और वो के किरदार की है. 

Advertisement

TV एक्ट्रेस डोनल बिष्ट और रीम शेख का बिकिनी लुक वायरल, PHOTOS

फैंस ने किया रिएक्ट
उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस पोस्ट पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं साथ में प्रतिक्रियां भी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बेहतरीन कैप्शन" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आप पर त्रिपाठी लुक काफी अच्छा लगता है" इसके अलावा बाकी यूजर ने हसने वाली इमोटिकॉन शेयर की है. 

बिकिनी फोटोज, टैटू, बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हुईं ये एक्ट्रेसेज, दिया मुंहतोड़ जवाब

कार्तिक अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह राम माधवानी की फिल्म धमाका में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह भूल भुलैया 2 में भी नजर आएंगे. आपको बता दें करण जौहर, कार्तिक आर्यन से बेहद नाराज हैं और उन्होंने कसम खाई है कि वह कार्तिक के साथ दोबारा कभी काम नहीं करेंगे. खबरे कुछ ऐसी भी आ रही हैं कि करण जौहर फिल्म दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार को कास्ट करने जा रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement