शाहरुख खान की वैष्णो देवी यात्रा-आमिर की कलश पूजा पर बोले बीजेपी मंत्री- 'किसी भी भगवान की पूजा करें लेकिन...'

पठान विवाद से पहले शाहरुख खान ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. उनकी माथे पर टीका लगाए तस्वीर भी सामने आई थी. दूसरी तरफ, आमिर ने भी अपने ऑफिस में कलश पूजा की थी. खान एक्टर्स की इस भक्ति पर बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- किसी की भावना को बस आहत न करें.

Advertisement
आमिर खान-शाहरुख खान आमिर खान-शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

पिछले दिनों शाहरुख खान ने मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई थी. वहीं आमिर खान की भी अपने ऑफिस में कलश पूजा करते हुए फोटोज सामने आई थीं. खान एक्टर्स की इस भक्ति भावना को यूजर्स ने काफी पसंद किया और दोनों एक्टर्स की तारीफ की थी. अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का इस पर रिएक्शन आया है. मालूम हो, बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने क्या कहा?

बीजेपी मंत्री से उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया- शाहरुख खान माथा टेकने वैष्णो देवी गए थे, आमिर खानकलश पूजा करते दिखे, ये किस तरह का बदलाव है? इसके जवाब में नरोत्तम मिश्रा बोले- समाज अब जागृत हो गया है. ये बात इन सबको भी अगर समझ आ गई है तो अच्छा है. सबको अपनी अपनी आस्था के अनुसार पूजा अर्चना करने का अधिकार है, जिसकी आस्था जिसमें है वो उसकी पूजा करे. लेकिन किसी की भी भावना को आहत न करें, बस इतनी सी बात है.

पठान पर विवाद

कुछ महीनों पहले नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान और कियारा आडवाणी के विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी. नरोत्तम मिश्रा इस वक्त पठान मूवी के बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण की  'भगवा बिकिनी' पर भड़के हुए हैं. उन्होंने मूवी में दीपिका की वेशभूषा ठीक करने की मांग की है. उन्होंने साफ ऐलान किया अगर उनकी बात पर गौर नहीं फरमाया गया तो वे मध्य प्रदेश में पठान को रिलीज नहीं होने देंगे.

Advertisement

बीजेपी मंत्री ने मीडिया से बातचीत में मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा- फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है. गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, इसपर विचार करना होगा. 

दीपिका की 'भगवा बिकिनी' पर बवाल

सोशल मीडिया पर पठान के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है. पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी. मूवी अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि इतना हंगामा खड़ा हो गया है. फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग काफी सेंसुअस है. इसमें दीपिका ग्लैमरस लगी हैं. पूरे गाने में वे मोनोकनी या बिकिनी में ही नजर आई हैं. दीपिका के केसरिया बिकिनी पर बवाल हो रहा है. देखना होगा ये विवाद कितना लंबा खिंचता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement