बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्मों की लिस्ट में जो फिल्में काफी डिफरेंट लगती हैं, 'OMG- ओह माय गॉड' उनमें से एक है. 2012 में आई ये फिल्म धर्म और आस्था से जुड़े कुछ ऐसे सवालों पर बेस्ड थी जिसने लोगों को काफी सोचने पर मजबूर किया. ऊपर से अक्षय का भगवान कृष्ण के रोल में नजर आना ऑडियंस के लिए एक तगड़ा सरप्राइज था. 'OMG' की कहानी और पूरे ड्रामा ने फैन्स को इतना अपील किया कि लगभग 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा कमाई की.
उस समय अक्षय और परेश रावल स्टारर 'OMG' एक बड़ी सरप्राइज हिट थी. और इसलिए इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड फैन्स ऑलमोस्ट एक दशक से लगातार कर रहे थे. फैन्स की ये डिमांड मेकर्स ने पूरी की और हाल ही में 'OMG 2' का टीजर जनता के साथ शेयर किया गया. फिल्म के शूट के टाइम से ही अक्षय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं. वो भगवान शिव जैसे गेटअप में में नजर आ रहे थे. टीजर आया तो कन्फर्म हो गया कि पहली फिल्म में भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए अक्षय, 'OMG 2' में भोलेनाथ बने हैं.
जनता को टीजर बिल्कुल पहली वाली फिल्म के लेवल से मैच करता हुआ लगा और लोगों ने इसकी तारीफ की. लेकिन थोड़ी देर में ही कुछ लोगों को टीजर के एक सीन से समस्या होने लगी. फिल्म में भगवान शिव पर बेस्ड रोल में नजर आ रहे अक्षय, रेलवे की पाइपलाइन के नीचे बैठे भीग रहे हैं, कुछ इस तरह जैसे शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया जाता है.
इधर लोग सीन पर आपत्ति दर्ज करवा ही रहे थे तबतक खबर आई कि सेंसर बोर्ड 'OMG 2' को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है और बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमिटी के पास भेज दिया है. बताया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' के बाद हुई आलोचना को देखते हुए, इस बार सेंसर बोर्ड थोड़ा ज्यादा सावधान होकर चल रहा है. भगवान पर बनी फिल्म का कोई डायलॉग या सीन लोगों को आहत न करे इसलिए 'OMG 2' पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
'OMG 2' के टीजर में दिखा सीन भले कुछ लोगों को आपत्तिजनक लगा हो, लेकन भगवान शिव का किरदार ही कुछ ऐसा है कि उसे बड़े पर्दे पर एक अलग ही मस्ती भरे अंदाज में दिखाया जाता रहा है. माइथोलॉजी में भगवान शिव को भोलेनाथ कहने की भी यही वजह है कि उन्हें अपनी मस्ती में रहने वाला दैवीय चरित्र माना जाता है. 'OMG 2' के अक्षय कुमार से पहले भी बड़े पर्दे पर कई एक्टर भगवान शिव के गेटअप में नजर आ चुके हैं. इनमें मेगास्टार रजनीकांत से लेकर कमल हासन जैसे नाम शामिल हैं. स्क्रीन पर भगवान शिव के गेटअप में नजर आए किरदार अक्सर मजेदार सिचुएशन में नजर आते रहे हैं. आइए बताते हैं कैसे...
पुलिस से भागते रजनीकांत बने शिव
1993 में आई तमिल फिल्म Uzhaippali में रजनीकांत ने कुली का किरदार निभाया था, जो पैसों के लिए एक प्रॉपर्टी का, विदेशी रिटर्न मालिक बनने का नाटक करता है. पता चलता है कि जिन्होंने उससे ये नाटक करवाया वो फ्रॉड हैं. अब लोग रजनीकांत को खोजने लगते हैं. पुलिस से बचने के लिए फिल्म के एक सीन में वो भगवान शिव का गेटअप बनाए दिखते हैं.
इसी गेटअप में भागने के लिए वो स्कूटर पर जा रहे पंडित से लिफ्ट लेते हैं जो भक्तिभाव में खूब डूब जाता है. अपने पीछे स्कूटर पर भगवन शिव को बिठाए ये पंडित जी सभी ट्रैफिक नियम तोड़ते चले जाते हैं. फिल्म में ये सीन बहुत जोरदार कॉमेडी से भरे हुए थे.
कमल हासन, भोलेनाथ और च्युइंग-गम
तमिल फिल्म Pammal K. Sambandham (2002) में कमल हासन ने एक स्टंट डबल का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी में एक मौके पर, एक फिल्म डायरेक्टर उन्हें भगवन शिव का किरदार निभाने की रिक्वेस्ट करता है. जिस एक्टर को ये किरदार करना था वो गायब है. कमल गेटअप तो बना लेते हैं और शूट स्टार्ट हो जाता है. लेकिन वो डायलॉग सही से नहीं बोल पाते. इस बात से इरिटेट होकर डायरेक्टर एक उपाय निकलता है. वो कमल को च्युइंग-गम चबाते हुए एक्टिंग करने को बोलता है ताकि उनके होंठ हिलते रहें और बाद में किस से डायलॉग्स की डबिंग करवा ली जाए. इस फिल्म में कमल की कॉमेडी देखने लायक थी.
चिरंजीवी का शिव अवतार
तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी भी फिल्म 'श्री मंजुनाथ' (2001) में भगवान शिव बने नजर आए थे. लेकिन उन्होंने सिर्फ भोलेनाथ का गेटअप ही नहीं बनाया था, बल्कि उनका किरदार ही भगवान शिव का था. फिल्म एक ऐसे नास्तिक व्यक्ति, मंजुनाथ की कहानी है जो शिव भक्त लड़की से शादी करता है और खुद भी भोले का भक्त बनने लगता है.
मंजुनाथ इस बीच कई मुश्किलों में भी पड़ता है. लेकिन भगवान शिव अलग-अलग रूप बनाए उसकी रक्षा करने आ जाते हैं. इन अलग-अलग अवतारों में चिरंजीवी फिल्म में कई जगह मजेदार कॉमेडी करते दिखे थे. इस फिल्म और चिरंजीवी के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था.
अस्सी घाट के भोलेनाथ
सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' (2018) में, वाराणसी के शहरीकरण का मुद्दा था. काशीनाथ सिंह के उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर बेस्ड थी. फिल्म में एक्टर दयाशंकर पांडे ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो भगवान शिव का वेश बनाए रहता था और श्रद्धालु उसे दान देते रहते थे. 'मोहल्ला अस्सी' के एक सीन में सनी देओल के सपने में जब शिव आते हैं, तो इसी सूरत और लहजे के साथ आते हैं. भगवान शिव बने दयाशंकर पांडे ने इस सीन में एक यादगार परफॉरमेंस डिलीवर की थी.
आमिर खान, पी के और शिव (2014)
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पी के' में आमिर खान का किरदार भगवानों का कॉन्सेप्ट नहीं समझ पाता. ऐसे में धरती पर आए इस एलियन किरदार की हरकतें दर्शकों के लिए काफी कॉमेडी लेकर आई थीं. फिल्म में आमिर का किरदार अपनी स्पेसशिप का खोया हुआ रिमोट खोज रहा था. एक सीन में वो वाशरूम में एक आदमी के सामने खड़ा है, जिसने भगवान शिव का गेटअप बना रखा है. इस सीन में आमिर के साथ एक्टर अनिल चरणजीत हैं.
अनिल को वाशरूम से बाहर जाकर एक प्रोग्राम में भगवान शिव का तांडव नृत्य करना है. लेकिन उससे पहले ही आमिर का किरदार उन्हें धर लेता है और अपना रिमोट मांगने लगता है. घबराए हुए अनिल, जो शिव के गेटअप में हैं, भाग खड़े होते हैं. थिएटर्स में इस सीन को काफी पसंद भी किया गया. लेकिन कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक भी कहा.
'आदिपुरुष' की कहानी रामायण पर बेस्ड थी. माइथोलॉजी से भी लोगों ने भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम यानी एक आदर्श व्यवहार करने वाला माना है. ऐसे में उनके किरदार को बड़े पर्दे पर जरा भी डिफरेंट दिखाए जाने पर लोग आहत हुए. लेकिन माइथोलॉजी में गुस्साए भगवान शिव जहां भयानक माने जाते हैं, वहीं नॉर्मली उनके किरदार में लाइट मोमेंट्स दिखाने की फ्लेक्सिबिलिटी रहती है. 'OMG 2' को सेंसर बोर्ड कितने बदलावों के साथ पास करता है ये तो देखने वाली बात होगी. मगर ये जरूर है कि पर्दे पर भगवान शिव के किरदार से लोगों को एक खास तरह के मस्ती भरे वाईब की उम्मीद होगी.
सुबोध मिश्रा