Ayushmann Khurrana Birthday: ताहिरा कश्यप ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, कहा- तुम्हारे साथ जिंदगी शानदार है

ताहिरा ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आयुष्मान ब्लैक कुर्ता पहने में दिख रहे हैं. उन्होंने गोटी स्टाइल की दाढ़ी रखी हुई है और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. वहीं ताहिरा ब्लू कलर सूट में सिंपल और क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए ताहिता ने काफी लंबा कैप्शन लिखा है. इसमें उन्होंने अपने पहली मुलाकात और टीनएज के दिनों को याद किया है. 

Advertisement
आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • ताहिरा ने शेयर की पुरानी फोटो
  • आयुष्मान के जन्मदिन पर खास
  • स्कूल के दिनों में हुई थी मुलाकात

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर फैंस, परिवार और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक थ्रो-बैक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट के जरिए ताहिरा ने अपने पति पर खूब सारा प्यार बरसाया है. 

Advertisement

आयुष्मान के लिए ताहिरा का पोस्ट

ताहिरा ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आयुष्मान ब्लैक कुर्ता पहने में दिख रहे हैं. उन्होंने गोटी स्टाइल की दाढ़ी रखी हुई है और आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. वहीं ताहिरा ब्लू कलर सूट में सिंपल और क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए ताहिता ने काफी लंबा कैप्शन लिखा है. इसमें उन्होंने अपने पहली मुलाकात और टीनएज के दिनों को याद किया है. 

ताहिरा फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं - 'हम 19 साल के थे. मुझे एक फ्रेम, बाइक, मैचिंग स्वेटर और मफलर के साथ काफी कूल लगे. लेकिन मैं अपना दिल तुमपर उस वक्त पर हार गई, जब तुमने मेरे लिए गिटार के साथ गाना गाया. कला के प्रति तुम जुनूनी हो और इतने सालों बाद आज भी जो चीज मुझे प्रेरित करती है वो है तुम्हारा काम और जिंदगी के प्रति तुम्हारा उत्साह और ईमानदारी, हमेशा से बरकरार है. 

Advertisement

फिजिक्स ट्यूशन में मिले पर सालभर नहीं हुई बात, फिर इस ट्विस्ट की वजह से मिले आयुष्मान-ताहिरा के दिल

ताहिरा आगे लिखती हैं,  'तुम मेरे सबसे भरोसेमंद इंसान और चीयर लीडर रहे हो. मैं बहुत रोमांटिक तो नहीं लेकिन मसखरी हूं (जैसा तुम मुझे कहते हो) लेकिन मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ बेमिसाल है और मैं आगे भी तुमसे बहुत कुछ सीखती रहूंगी. जन्मदिन मुबारक हो.' 

बचपन का प्यार थे आयुष्मान-खुराना

बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साथ में पढ़ाई की थी. दोनों एक दूसरे का बचपन का प्यार हैं. आयुष्मान और ताहिरा ने एक दूसरे को करीब 11 साल तक डेट किया था. साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी. आज इस दोनों दो बच्चे विराजवीर और वरुष्का खुराना के माता-पिता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement