गोविंदा-कृष्णा की अनबन से दुखी आरती, बोलीं- उस पल का इंतजार मत करो जब कोई दुनिया में नहीं रहे

आरती सिंह ने मां के जन्मदिन को लेकर कहा कि हम सभी साथ में सेलिब्रेट करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि आखिर हम मां का जन्मदिन किस तरह सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि इसमें परिवार के ही लोग शामिल रहेंगे.

Advertisement
आरती सिंह आरती सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • बहन की बर्थडे पार्टी में नहीं शामिल होंगे गोविंदा
  • आरती सिंह ने बताई वजह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी बहन के परिवार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कई सालों से इन दोनों ही परिवारों के बीच फूट डली हुई है. एक्टर आरती सिंह की मां 25 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी. लखनऊ से पूरा सिंह परिवार मुंबई आने वाला है. मुंबई में ही आरती सिंह की मां अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी, लेकिन इस पार्टी में शायद गोविंदा परिवार समेत इनवाइट न किए जाएं.

Advertisement

मां के जन्मदिन को लेकर खुश हैं आरती सिंह
आरती सिंह ने मां के जन्मदिन को लेकर कहा कि हम सभी साथ में सेलिब्रेट करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि आखिर हम मां का जन्मदिन किस तरह सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि इसमें परिवार के ही लोग शामिल रहेंगे. मुझे नहीं लगता कि हम कोई ग्रैंड पार्टी करेंगे, बस छोटा सेलिब्रेशन करेंगे. 

गोविंदा और उनके परिवार को क्या इनवाइट किया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए आरती सिंह ने कहा कि नहीं, अभी तक तो उन्हें इन्वाइट नहीं किया गया है और वैसे भी वह शायद ही आएं. गोविंदा संग आजकल कैसे रिश्ते हैं? आरती सिंह ने इस सवाल पर कहा कि मैंने लंबे अरसे से उनसे बात नहीं की है. जबसे ये चीजें शुरू हुई हैं, तभी से हमारा एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है. मुझे सोचकर बुरा लगता है. मुझे लगता है कि हम सभी को साथ होना चाहिए. मेरे लिए दुखद है यह सोचना कि सब अलग हो गए. उम्मीद करती हूं कि सब जल्दी से ठीक हो जाए और हम सभी साथ हों.

Advertisement

आरती सिंह का टॉपलेस फोटोशूट! मालदीव से एक्ट्रेस की फोटोज वायरल

भाई कृष्णा अभिषेक और गोविंदा माम के बीच चीजें बेहतर करने के लिए आरती सिंह ने काफी ट्राय किया. एक्ट्रेस कहती हैं कि मैंने कोशिश पूरी की, लेकिन मुझे दोनों ही ओर से उस तरह से रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. मुझे लगता है कि इन सभी को चीजों को लेट गो कर देना चाहिए और माफ कर देना चाहिए. जब आप जीवित हैं, मिलिए. उस पल का इंतजार मत करिए, जब कोई आसपास नहीं रहेगा. उम्मीद करती हूं कि मेरी शादी पर परिवार एक साथ आ जाए. एक वक्त हुआ करता था जब मैं शादी की बात को सोचकर काफी एक्साइटेड हो जाया करती थी. अब मैं उस स्टेज पर आ गई हूं, जहां मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन अब इतना चार्म इसका नहीं रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement