फिल्मी दुनिया और क्रिकेट जगत के कई ऐसे कपल हैं, जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इन्हीं चंद खूबसूरत कपल में से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी हैं. अनुष्का और विराट की जोड़ी हमेशा ही इंटरनेट पर ट्रेंड करती रहती है. यूं समझ लीजिये कि ये कपल लोगों की आंखों का तारा है. कपल का अनकंडिशनल लव हर किसी का दिल छू लेता है. बातें बहुत हो गईं. अब अनुष्का-विराट से जुड़ी नई अपडेट देते हैं. बात ये है कि अनुष्का अपने पार्टनर विराट को काफी मिस कर रही हैं.
अनुष्का को आई विराट की याद
रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा इन दिनों 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda Express) की शूटिंग के सिलसिले में यूके में हैं. अनुष्का को विराट से दूरियां बिल्कुल बर्दाशत नहीं हो रही हैं. इसलिये उन्होंने अपने प्यारे पति के लिए एक प्यारा सा नोट शेयर किया है. अनुष्का लिखती हैं, 'ये दुनिया रोशन, दिलचस्प और ज्यादा मजेदार लगती है, जब आप इन जगहों पर हों. या इस शख्स के साथ एक होटल बायो-बबल में हों. हसबैंड को बहुत ज्यादा मिस करने वाला पोस्ट.'
अनुष्का की खूबसूरत सी फोटो में हसीन वादियां और नीला-नीला अंबर नजर आ रहा है. अनुष्का और विराट की मुस्कुराती हुई फोटो में प्यार के कई हजार शब्द छिपे दिखाई दे रहे हैं. उन्हें देख कर लग रहा है कि वो इस पल को खुल कर जीना चाहते हैं. ग्रे टी-शर्ट और पफर जैकेट में विराट हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे हैं. वहीं अनुष्का ने व्हाइट जींस, टी-शर्ट पर ब्लू कलर की डेनिम जैकेट पहनी हुई है.
विराट ने दिया जवाब
अब जब अनुष्का सात संमदर पार रहकर विराट को याद कर रही हैं, तो उनका भी फर्ज बनता है कि पोस्ट में जवाब दिया जाये. विराट ने अनुष्का की पोस्ट पर जवाब देते हुए हार्ट इमोजी के साथ इनफिनिटी का साइन बनाया है. अनुष्का और विराट की पोस्ट देख कर इतना तो समझ आ रहा है कि इन्हें अब दूर-दूर रहने की आदत नहीं रही. वरना आज से पहले अनुष्का को कभी इस तरह की पोस्ट लिखते हुए नहीं देखा गया.
फैंस को भी कपल की ये केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. हर कोई अनुष्का और विराट पर प्यार लुटाता दिख रहा है. वहीं अगर अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में वो भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का रोल अदा करती दिखेंगीं. अंत में हम भी यही कहेंगे कि अनुष्का-विराट की खुशियां यूंही बरकरार रहें.
aajtak.in