2 साल की हुई विराट कोहली-अनुष्का की बेटी, शेयर की Unseen फोटो, वामिका ने किया मां को Kiss

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 2 साल की हो गई है. अनुष्का शर्मा को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. तृप्ति डिमरी, नीति मोहन, गौहर खान समेत सेलेब्स ने वामिका को 2 साल की पूरे होने पर ढेर सारा प्यार दिया है. वामिका संग ये अनसीन फोटो शेयर कर अनुष्का ने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की क्यूट बेटी वामिका 2 साल की हो गई है. इस खास दिन पर अनुष्का ने इंस्टा पर वामिका की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. तस्वीर में वामिका का चेहरा नहीं दिख रहा है. वामिका अपनी मां को Kiss करती नजर आ रही है. वामिका और अनुष्का की ये खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है.

अनुष्का की फोटो वायरल
इस प्यार भरी तस्वीर को शेयर करने के बाद से अनुष्का शर्मा को सेलेब्स और फैंस बधाई दे रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. तृप्ति डिमरी, नीति मोहन, गौहर खान समेत सेलेब्स ने वामिका को 2 साल की पूरे होने पर ढेर सारा प्यार दिया है. वामिका संग ये अनसीन फोटो शेयर कर अनुष्का ने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. ये तस्वीर बताती है मां-बेटी के बीच का इनका रिश्ता कितना खूबसूरत है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 2017 में हुई थी. कपल ने 2021 में बेटी का वेलकम किया था. 

Advertisement

बेटी को मीडिया से दूर रखता है कपल

अनुष्का और विराट कोहली के लिए बेटी वामिका उनकी दुनिया है. कपल अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना चाहता है. विराट और अनुष्का ने आज तक वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वे वामिका की शेयर की जाने वाली तस्वीरों में चेहरा नहीं दिखाते हैं. कई दफा जब पैपराजी सोशल मीडिया पर वामिका का फेस रिवील करते हैं तो विराट-अनुष्का उन्हें फटकार लगाने में देर नहीं करते. इसलिए अब पैपराजी और सोशल मीडिया फैनक्लब कपल की प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं करता. विराट की बेटी उनकी तरह क्यूट दिखती हैं. लिटिल स्टारकिड्स में विराट की बेटी सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस काफी समय से फिल्मों से गायब हैं. बहुत जल्द अनुष्का स्पोर्ट्स ड्रामा से कमबैक करने वाली है. उनकी फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म से अनुष्का का लुक रिवील हो चुका है. क्रिकेटर के रोल में अनुष्का जंच रही है. अब फिल्म रिलीज होने के बाद मालूम पड़ेगा कि उनकी वापसी बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग लाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement