शाहरुख-सलमान-आमिर नहीं लेते फीस, अनुराग ने बताया क्यों उनकी फ‍िल्में नहीं होती महंगी

अनुराग कश्यप ने अपने नए इंटरव्यू में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तारीफ की है. डायरेक्टर ने कहा कि तीनों खान फीस नहीं लेते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों शाहरुख, सलमान और आमिर की फिल्में महंगी क्यों नहीं होती हैं.

Advertisement
अनुराग कश्यप, शाहरुख खान, सलमान खान अनुराग कश्यप, शाहरुख खान, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

अनुराग कश्यप हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर हैं. अपनी बेबाकी और बढ़िया फिल्मों को बनाने के लिए डायरेक्टर को जाना जाता है. कई बार अनुराग एक्टर्स के ज्यादा फीस लेने को लेकर बात कर चुके हैं. अब उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तारीफ की है. डायरेक्टर ने कहा कि तीनों खान फीस नहीं लेते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों शाहरुख, सलमान और आमिर की फिल्में महंगी क्यों नहीं होती हैं.

Advertisement

अनुराग ने की खान्स की तारीफ 

बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, 'जब आप फिल्म बनाते हो तो फिल्म बनाने से ज्यादा खर्चा फालतू चीजों में जाता है. एक्टर्स की फीस से दिक्कत नहीं, क्योंकि वो मार्केट डिसाइड करती है. मैं जैसी फिल्में बनाता हूं मैं लिमिट में रहता हूं. कई बार मैं अपनी फीस भी कम कर देता हूं. मैंने लाइफ में 60% से ज्यादा फिल्मों में जीरो फीस पर काम किया है.'

उन्होंने बताया, 'इसका सबसे बड़ा उदाहरण गैंग्स ऑफ वासेपुर है. मेरी फीस जीरो थी, क्योंकि मैं एक्टर्स की जगह बड़े स्टार्स को नहीं रखना चाहता था. मैं बड़े एक्टर्स के साथ काम नहीं करता, लेकिन सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस इंडस्ट्री में हमारे तीन बड़े स्टार हैं-शाहरुख, सलमान और आमिर. तीनों फीस नहीं लेते फिल्म में. वो हर फिल्म बैकएंड लेते हैं. उनकी कोई फिल्म महंगी नहीं होती.'  

Advertisement

अनुराग कश्यप पिछले दिनों अपनी एक एक पोस्ट को लेकर खूब चर्चा में थे. इसमें उन्होंने कहा था कि वो बिना टैलेंट के लोगों के ऊपर अपना समय खराब करने से थक चुके हैं और उन्होंने फैसला किया है कि अब वो लोगों को अपनी राय देने की फीस लेंगे. इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने सफाई भी दी थी. डायरेक्टर ने बताया था कि वो पोस्ट 'फिल्ममेकर के लिए नहीं, बल्कि फालतू लोगों को भगाने के लिए था.' साथ ही उन्होंने कहा था कि वो पिछले दो सालों से हेल्थ इश्यू और डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं. 

इस सीरीज में आएंगे नजर

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुराग कश्यप जल्द ही सीरीज 'बैड कॉप' में बतौर एक्टर नजर आएंगे. इस सीरीज में उनके साथ एक्टर गुलशन देवैया भी हैं. 21 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'बैड कॉप' रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्ममेकर अपनी फिल्म 'कैनेडी' की रिलीज का इंतजार भी कर रहे हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस पिक्चर का प्रीमियर हुआ था. 'कैनेडी' में राहुल भट्ट और सनी लियोनी ने काम किया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इसी साल रिलीज हो जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement