कबीर स‍िंह को वायलेंट कहने वालों को जवाब है एनिमल, डायरेक्टर ने 4 साल पहले किया था तय

फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसने हर तरफ धमाल मचा दिया है. मूवी में रणबीर कपूर बेहद निर्दयी और वायलेंट अवतार में नजर आने वाले हैं. इस बीच फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने 'एनिमल' को लेकर बड़ी बात कही थी.

Advertisement
शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शाहिद कपूर, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज के बाद हर तरफ धमाल मचा रहा है. सोशल मीडिया पर इसी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को एक से बढ़कर एक फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. साल 2017 में संदीप ने 'अर्जुन रेड्डी' नाम से फिल्म बनाई थी, जिसमें विजय देवरकोंडा ने काम किया. विजय की परफॉरमेंस की तारीफ हुई तो वहीं उनके वायलेंट अवतार को काफी पसंद किया गया. ये फिल्म खूब सुर्खियों में रही. साल 2019 में फिर संदीप ने 'कबीर सिंह' नाम से हिंदी रीमेक बनाया, जिसमें शाहिद कपूर को 'वड़ा वाऊ वाऊ' करते देखा गया. इस फिल्म के भी खूब चर्चे हुए.

Advertisement

जब कबीर सिंह को कहा वायलेंट

कबीर स‍िंह को अलग-अलग क्रिटिक्स ने वायलेंट बताया था. कहा गया था कि कबीर सिंह एक ऐसा किरदार है, जो गुस्सैल होने के साथ-साथ हद से ज्यादा हिंसक है. साथ ही अपने पार्टनर पर उसका हाथ उठाना भी गलत है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा को सवालों के घेरे में लिया गया था. उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा किरदार दुनिया के सामने क्यों रखा और उसकी खराब हरकतों के बावजूद उसे हैप्पी एंडिंग क्यों दी.

तमाम सवालों का जवाब संदीप ने अपने अंदाज में दिया था. वहीं फिल्म कम्पेनियन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने एक बड़ी बात कह दी थी, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि एक क्रिटिक ने कबीर सिंह का रिव्यू किया है और उसको 2 स्टार्स की रेटिंग दी है. मुझे इसमें उनका पॉइंट समझ नहीं आता.

Advertisement

ये था संदीप वांगा का सवाल

इसपर होस्ट ने उनसे कहा था, 'आप आगे क्या करेंगे ये देखने का हमें इंतजार रहेगा. उम्मीद है कि उसकी आलोचना कम होगी.' इसके जवाब में संदीप ने कहा था, 'ये और होगा. अगर ये लोग मेरी इस फिल्म (कबीर सिंह) को वायलेंट फिल्म बता रहे हैं तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं आपको दिखाऊंगा वायलेंट फिल्म कैसी होती है. अब मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि ये लोग कैसे रिएक्ट करते हैं. मैं देखना चाहता हूं कि मेरी अगली फिल्म के लिए वो क्या महसूस करते हैं.'

एनिमल में है भरपूर वायलेंस 

अब 'एनिमल' का ट्रेलर सामने आ चुका है और इससे जाहिर है कि संदीप रेड्डी वांगा ने एकदम खूंखार वायलेंट फिल्म को बनाया है. फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर को अपने अभी तक के सबसे जुनूनी और खतरनाक अवतार में देखा जा सकता है. वो अपने पिता के प्यार में पागल और कुछ भी कर गुजरने वाले इंसान के रोल में नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में एक पल उन्हें बिना गुस्सा और हथियार के नहीं देखेंगे. ट्रेलर में आप उन्हें बदूकों से लेकर मशीन गन और गंडासा तक हर हथियार चला रहे हैं. इससे साफ है कि संदीप अब दुनिया को दिखाने वाले हैं कि एक धमाकेदार एक्शन से भरी वायलेंट फिल्म क्या होती है. 'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement