अयोध्या में 500 साल बाद रामलला विराजे हैं. 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस ऐतिहासिक पल के गवाह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी बने थे. रामलला के अलौकिक स्वरुप के दर्शन कर वो धन्य हो गए थे. अब लगता है अमिताभ को भगवान राम का बुलावा फिर से आया है. तभी वो एक बार फिर से राम के दरबार पहुंचे हैं.
बिग बी ने लगाई राम दरबार में हाजिरी
9 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी किसी खास कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. वो एक जूलरी स्टोर की ओपनिंग करेंगे. अब राम की नगरी से बिना भगवान राम के दर्शन किए अमिताभ बच्चन जा नहीं सकते थे. इसलिए उन्होंने सबसे पहले राम मंदिर में हाजिरी लगाई. रामलला के प्रति अमिताभ की ऐसी भक्ति देखकर फैंस खुश हो रहे हैं. बिग बी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हाई सिक्योरिटी के बीच अमिताभ की गाड़ी राम मंदिर से निकलती हुई दिख रही है.
अमिताभ ने किए थे रामलला के दर्शन
22 जनवरी को भगवान राम के दर्शन करने के बाद अमिताभ ने जय सिया राम लिखते हुए रामलला के दिव्य स्वरुप की फोटो इंस्टा पर पोस्ट की थी. इस समारोह में वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी के साथ पहुंचे थे. उस दौरान बिग बी की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई थी. अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर दोनों का अभिवादन किया था. पीएम संग बिग बी की मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ था.
बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें Kalki 2898 AD, गणपत, ऊंचाई, सेक्शन 84 शामिल हैं. 81 साल की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में एक्टिव हैं. वो क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति भी होस्ट करते हैं. फैंस के लिए पर्दे पर बिग बी को देखना ट्रीट होता है. वो हर फिल्म में दर्शकों को अपना नया हुनर दिखाते हैं. बॉलीवुड ही नहीं वो साउथ में भी फिल्में कर रहे हैं.
aajtak.in