बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस संग अपनी डेली रूटीन से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं. अमिताभ प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े किस्से से लेकर पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें, सबकुछ वे अपने फैंस संग शेयर करते हैं. अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद से शूटिंग शुरू कर दी है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे अपनी फिल्म के को-स्टार संग नजर आ रहे हैं. उनका ये क्यूट को-स्टार और कोई नहीं बल्कि गोल्डन रिट्राइवर डॉग है
को-स्टार के साथ अमिताभ ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है पिक्चर में देखा जा सकता है अमिताभ गोल्डन रिट्राइवर डॉग के कान पकड़े हुए नजर आ रहे हैं फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है को-स्टार डॉग के साथ काम कर के वे खुद काफी अच्छा फील कर रहे हैं और उनका खूब मन लग रहा है. अमिताभ की यह पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं
फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "माय को-स्टार..बात कुछ भी हो इनके कान ज़रूर खड़े हो जाते हैं" बता दें कि अमिताभ बच्चन की इस फोटो को फैंस इतना पसंद कर रहे हैं कि कुछ ही घंटों के अंदर ही अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
अमिताभ बच्चन ने 21 जून को गुडबाय के सेट से अपने को-स्टार, पेट डॉग के साथ एक तस्वीर साझा की थी. अपने पोस्ट में, उन्होंने लिखा कि गोल्डन रिट्रीवर की उपस्थिति में पूरे सेट का माहौल बदल जाता है. आपको बता दें महाराष्ट्र में कोरोनवायरस के लॉकडाउन नियमों में ढील दिए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई में फिर से शुरू हुई है. फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
अभिनेता बच्चन को पिछली बार 'गुलाबो सिताबो' में देखा गया था. इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना भी अहम किरदार में नजर आए थे. अभिनेता के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह रूमी जाफरी की 'चेहरे', 'झुंड', अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'शांक्य', 'मेयडे' और 'गुड बाय' शामिल हैं. बिग बी दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक 'द इंटर्न' में भी नजर आएंगे.
aajtak.in