Film Wrap: अभिषेक के बर्थडे पर ऐश्वर्या-अमिताभ ने लुटाया प्यार, महादेव की भक्ति में डूबे अक्षय कुमार

सोमवार के फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें, आज के दिन क्या हुआ खास, कौन हुआ निराश. आज बच्चन परिवार में जश्न का माहौल रहा. अभिषेक बच्चन ने 48वां जन्मदिन सेलब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनकी थ्रोबैक फोटोज पोस्ट कर परिवार ने उनपर प्यार लुटाया. वहीं अक्षय कुमार फिर से महादेव के गेटअप में सजे धजे नजर आए. अक्षय कुमार एक नया गाना लेकर आए हैं, जिसका टाइटल है 'शंभू.

Advertisement
अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

सोमवार के फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें, आज के दिन क्या हुआ खास, कौन हुआ निराश. आज बच्चन परिवार में जश्न का माहौल रहा. अभिषेक बच्चन ने 48वां जन्मदिन सेलब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनकी थ्रोबैक फोटोज पोस्ट कर परिवार ने उनपर प्यार लुटाया. वहीं अक्षय कुमार फिर से महादेव के गेटअप में सजे धजे नजर आए. अक्षय कुमार एक नया गाना लेकर आए हैं, जिसका टाइटल है 'शंभू. महादेव की भक्ति में डूबे इस गाने में अक्षय ने एक बार फिर से उनके जैसा ही गेटअप बनाया है और वो बहुत एनेग्य भरा डांस करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Aamir Khan की 3 idiots पर बोले असली रेंचो सोनम वांगचुक- मैं वैसा नहीं जैसा फ‍िल्म में दिखाया...
बॉलीवुड स्टार आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स', सबसे आइकॉनिक हिंदी फिल्मों में से एक है. स्टूडेंट्स की लाइफ पर बनी इस फिल्म ने भारत ही नहीं, इंटरनेशनल दर्शकों को भी बहुत प्रभावित किया था. खासकर चीन और साउथ कोरिया में आमिर की फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म में आमिर का लीड किरदार 'रेंचो' आज भी जनता का फेवेरेट है और इसकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. ये किरदार, रियल लाइफ इंजिनियर, इनोवेटर और शिक्षा में बदलावों के लिए काम कर रहे ससोनम वांगचुक पर बेस्ड है. 

Murder Mubarak: मर्डर मिस्ट्री सुलझाने चले Pankaj Tripathi, सारा पर फिदा 'तबाह दिल आशिक' Vijay Verma
पंकज त्रिपाठी को स्क्रीन पर देखना ऑडियंस के लिए काफी मजेदार होता है. नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में वो एक और दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं. 'मर्डर मुबारक' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक एक मर्डर मिस्त्री सुलझाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Shambhu: फिर भोलेनाथ के गेटअप में आए Akshay Kumar, महादेव की भक्ति में डूबकर किया रॉक
अगर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को फिल्म 'OMG 2' में भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में देखकर आप को बहुत आनंद आया तो अब आपको एक बार फिर से बहुत थ्रिल मिलने वाला है. अक्षय जब भगवान भोलेनाथ जैसे गेटअप में 'OMG' के गाने 'हर हर महादेव' में नजर आए थे तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. जैसा बेहतरीन वो गाना था वैसा ही शानदार अक्षय का अवतार. अब अक्षय ने एक बार फिर से ऐसा ही कमाल किया है. 

'तुम पर गर्व...', 48 के हुए अभिषेक, भावुक हुए अमिताभ, भांजी नव्या ने मामू पर लुटाया प्यार

बच्चन परिवार में आज जश्न का माहौल है, क्योंकि घर के चिराग अभिषेक बच्चन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर परिवार के हर एक सदस्य ने अभिषेक के बचपन की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया. 

अभ‍िषेक ने ऐश्वर्या-आराध्या संग मनाया बर्थडे, फैन्स बोले- अब बंद करो तलाक की बातें

सुबह से फैंस टकटकी लगाए बैठे थे कि कब ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के लिए बर्थडे पोस्ट करेंगी. तो लीजिए अब इंतजार खत्म हुआ. ऐश्वर्या ने उनके लिए ना सिर्फ प्यारा सा बर्थडे पोस्ट लिखा बल्कि बेटी आराध्या संग अभिषेक की फोटो और एक उनके बचपन की तस्वीर भी शेयर की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement