'पुष्पा 2' की फिर बदली रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, बढ़ी विक्की कौशल की टेंशन

पिछले दो साल से जनता टकटकी लगाए 'पुष्पा 2' का इंतजार कर रही है. अब एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है, लेकिन इस बार फैन्स के लिए चिंता नहीं, खुशखबरी आई है. मगर ये नई डेट विक्की कौशल के लिए टेंशन लेकर आई है.

Advertisement
'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 2022 में आई 'पुष्पा 1: द राइज' ने साउथ के बड़े सुपरस्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन को पहली बार पैन इंडिया लेवल पर पेश किया था. ये फिल्म ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ ही तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज हुई थी. 

Advertisement

अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी इंडिया भर में मजबूत थी मगर 'पुष्पा' उनकी पहली फिल्म बनी जो हिंदी में सुपरहिट साबित हुई. पिछले दो साल से जनता टकटकी लगाए 'पुष्पा 2' का इंतजार कर रही है. अब एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है, लेकिन इस बार फैन्स के लिए चिंता नहीं, खुशखबरी आई है. 

अब और जल्दी आएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म 

'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की. इसी इवेंट में फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई. अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले 6 दिसंबर तय की गई थी और कुछ दिन पहले आए पोस्टर्स तक में यही डेट थी. 

मगर ताजा कांफ्रेंस में मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अनाउंस किया कि अब उनके फेवरेट 'स्टाइलिश' स्टार की फिल्म एक दिन पहले रिलीज होगी. इसके कुछ ही देर बाद अल्लू अर्जुन के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया जिसमें रिलीज डेट 5 दिसंबर बताई गई है. 

Advertisement

बढ़ी विक्की कौशल की परेशानी 

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' से क्लैश होने जा रही थी. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का टीजर आया, जिसमें फिर से फिल्म की रिलीज डेट 6 दिसंबर कन्फर्म की गई. मगर अब 'पुष्पा 2' की डेट बदलने से 'छावा' को नुकसान हो सकता है. 

एक दिन पहले रिलीज होने से अल्लू अर्जुन की फिल्म को एक शुरुआती माहौल मिल जाएगा, जो 'छावा' के लिए परेशानी बन सकता है. वैसे भी 'पुष्पा 2' साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में से एक है और 'छावा' के मुकाबले इस फिल्म का पलड़ा थोड़ा भारी है. और अल्लू अर्जुन के साथ विक्की कौशल की तुलना करना भी अभी नाइंसाफी ही होगी. 

ऐसे में देखना ये है कि अब 'छावा' के मेकर्स क्या कदम उठाते हैं. 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल के साथ-साथ जगपति बाबू और प्रकाश राज भी नजर आने वाले हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement