आलिया भट्ट ने अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. आलिया बॉलीवुड में धाक जमाने के बाद अब साउथ सिनेमा में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म 'RRR' का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को देख फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है. इस बीच 'RRR' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान का एक वीडियो सामने आया है.
आलिया से पूछा गया सवाल
आलिया भट्ट का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो 'RRR' के ट्रेलर लॉन्च का है. इस वीडियो में आलिया, डायरेक्टर एसएस राजमौली, अजय देवगन, जूनियर एनटीआर के साथ बैठी हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग आलिया भट्ट ने बातचीत की. ऐसे में एक शख्स ने उनसे पूछा- 'क्या R आपके लिए लकी है?'
जब आलिया ने कहा- रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना की इस बात से थी नफरत
शरमा गईं आलिया भट्ट
इसपर आलिया भट्ट शरमा गईं. उन्होंने राजमौली, अजय और एनटीआर उन्हें देखने लगते हैं और मुस्कुराते हैं. आलिया ने सवाल के जवाब में कहा, 'मैं सोच नहीं पा रही हूं क्या कहूं. मुझे कुछ समझदारी वाला जवाब देना होगा. जी, R मेरे लिए लकी है और A भी है.' यह बात सुनकर लॉन्च में मौजूद लोग खुश हो जाते हैं और शोर मचाने लगते हैं.
अगर आप नहीं समझें तो बता दें कि R से साफ मतलब रणबीर कपूर से है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. दोनों साथ में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी काम कर रहे हैं.
Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के लहंगे को मारी लात, यूजर्स ने दी शादी ना करने की सलाह
फिल्म 'RRR' की बात करें तो ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रेया सरन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये डायरेक्टर एसएस राजमौली की बाहुबली के बाद सबसे बड़ी फिल्म है.
aajtak.in