आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस लगातार अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन कर रही हैं. साथ ही दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम भी कर रही हैं. ऐसे में प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने के लिए कई लोगों ने आलिया भट्ट की आलोचना भी की है. इस बीच अब रणबीर कपूर ने अपने नए इंटरव्यू में पत्नी आलिया की तारीफ की है. साथ ही कहा कि आलोचना करने वाले लोग उनकी पत्नी से जलते हैं.
आलिया से जलते हैं आलोचना करने वाले
प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया भट्ट ने अपने बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है. उन्होंने अपनी हॉलीवुड की डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की यूरोप में शूटिंग की. दूसरी तरफ करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' में भी काम किया. प्रेग्नेंट आलिया के काम करने पर पति रणबीर कपूर ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने हमारी फिल्म का जैसे प्रमोशन किया है, जो इस समय उनकी हालत है, उससे आप बस प्रेरित हो सकते हैं. किसी भी तरह की आलोचना सिर्फ लोगों की जलन और बेवकूफी है. इसपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.'
सिनेमा के इतिहास का हिस्सा हैं आलिया
रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि आलिया भारतीय सिनेमा की महत्वपूर्ण एक्टर हैं. उनके काम, जिस तरह से वह खुद को आगे बढ़ा रही हैं और जिन वैल्यू पर वह चलती हैं, उसके लिए उनकी इज्जत की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक बात साफ है और यह मैं इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि वो मेरे बीवी है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में आलिया शायद सबसे महत्वपूर्ण एक्टर्स में से हैं. जो काम उन्होंने पर्दे पर किया है. जिस तरह से वह खुद को संभालती हैं और जिन चीजों में वह भरोसा रखती हैं, मैंने वो किसी आदमी या औरत में नहीं देखा है. तो मुझे लगता है कि हमें उसकी इज्जत करनी चाहिए.'
बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र की धूम
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' में साथ देखा गया था. यह दोनों की पहली फिल्म है, जिसमें वह साथ काम करते नजर आए हैं. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ये कहानी दुनिया के सबसे ताकतवर अस्त्र ब्रह्मास्त्र और उससे जुड़ी जिंदगियों के बारे में है. रणबीर का किरदार शिवा कहानी की अहम कड़ी है.
रणबीर और आलिया के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन ने काम किया है. शाहरुख खान इसमें कैमियो रोल में दिखे. 'ब्रह्मास्त्र' ने अपने पहले हफ्ते में ही भारत और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. माना जा रहा है कि इसकी कमाई का सिलसिला अभी और समय तक चलने वाला है.
aajtak.in