बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2020 में दोनों से शादी करने का मन बना ही लिया था, लेकिन कोरोना के कारण शादी टालनी पड़ी. हाल ही में खबर यह भी आई कि मार्च में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ से इस बारे में बात करते हुए उन्होंने मजाक करते हुए रिएक्ट किया. आइये जानते हैं शादी को लेकर अली फजल ने क्या कहा.
शादी के बारे में पूछने पर किया मजाक
जब अली से शादी की अपडेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है यह मीडिया और हमारे बीच शादी हो रही है, अभी मैं इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहता. हम वो लोग नहीं बनना चाहते जो बस अपनी शादी को घसीट रहे हैं. शादी की अनाउंसमेंट हम करेंगे. जिस तरीके से अभी सब कुछ चल रहा है वह सब अच्छा है. समय आने पर हम सब करेंगे. मुझे लगता है अभी हम अपने प्रोडक्शन हाउस पर फोकस कर रहे हैं. हमारी पहली फिल्म इस साल कभी भी आ सकती है. यह चीजें हमे काफी बिजी भी रख रही हैं. जैसे कि हम पहली बार प्रोड्यूसर बने हैं इसीलिए शुरुआत में हम छोटे-छोटे कदम रख रहे हैं."
2022 में बच्चे की प्लानिंग कर रही थीं Rakhi Sawant, बोलीं- रितेश के पैर पकड़कर रोई कि मुझे ना छोड़ो
कैसा है Alia Bhatt-Sanjay Dutt का रिलेशन? एक्ट्रेस बोलीं 'वो कहते हैं मुझे चाचू बोलो'
साथ में किया है फिल्मों में काम
अली और ऋचा फुकरे और फुकरे रिटर्न्स में साथ काम कर चुके हैं. और जल्द ही वे फुकरे 3 में भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. एक्टर अली फजल को फिलहाल हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नाइल के लिए काफी सराहना मिल रही है.
फिल्म के रिस्पांस से खुश हैं अली
अली ने कहा, "मुझे यह पसंद है. बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मुझे अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. काफी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ ने क्लासिक अगाथा क्रिस्टी इंटरप्रिटेशन को पसंद नहीं किया है, कुछ ने इसे पसंद किया है. जो भी कुछ हो रहा है उससे मैं खुश हूं. मैंने इस तरह के रिस्पांस की कभी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि दुनिया भर से रिस्पांस आ रहे हैं. आखिरी बार मुझे विक्टोरिया एंड अब्दुल या मिर्जापुर के दौरान इतनी सराहना मिली थी".
aajtak.in