एक्टर अक्षय कुमार एक नए रियलिटी शो ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के होस्ट के तौर पर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. शो का पहला एपिसोड काफी मनोरंजक होने वाला है, जिसमें रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और श्रेयस तलपड़े खास मेहमान के रूप में नजर आएंगे और मजेदार गेम खेलते दिखेंगे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना को लेकर एक मजेदार खुलासा भी किया है.
अक्षय कुमार ने बताया, गुस्से में ट्विंकल क्या करती हैं
प्रोमो की शुरुआत में अक्षय, रितेश से पूछते हैं- तेरी शादी को कितने साल हो गए हैं? इस पर रितेश बताते हैं कि उन्होंने जेनेलिया को 10 साल तक डेट किया और उन्हें शादी के 14 साल हो चुके हैं. इसके बाद अक्षय कहते हैं कि उन्हें शादी के 25 साल हो चुके हैं और वह पत्नी से माफी मांगना सीखने की फ्री सलाह देते हैं. इस पर जेनेलिया मजाक में कहती हैं- वो (रितेश) सॉरी देशमुख हैं.
इसके बाद अक्षय ने ट्विंकल को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा- मेरी बीवी थोड़ी अलग है. जब मेरी बीवी मुझसे नाराज होती है, तो मुझे पता है कब चलता है? जब मैं सोने जाता हूं. क्योंकि जब मैं सोने जाता हूं, तो मेरे साइड का बिस्तर गीला होता है. उस पर पानी डाल दिया होता है. अक्षय की यह बात सुनकर रितेश और जेनेलिया हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटा आरव और बेटी नितारा. यह कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मस्ती भरी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता रहता है, जिसमें उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार का नया रियलिटी शो ‘द व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ 27 जनवरी को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर शुरू होगा. इसके अलावा अक्षय के पास डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ भी है, जो 15 मई 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म में परेश रावल और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हैवान’ भी शामिल हैं.
aajtak.in