अंबानी परिवार के जश्न में नहीं आएंगे Akshay Kumar, हुआ कोरोना, 2 दिन से तबीयत चल रही थी खराब

अक्षय कुमार पिछले दो दिन से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. वो लगातार सरफिरा के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे. तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

तुषार जोशी

  • नई दिल्ली ,
  • 12 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

अक्षय कुमार को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. अक्षय कोविड19 पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना होने की वजह से वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. आज ही अक्षय की फिल्म सरफिरा थिएटर्स में रिलीज हुई है. 

अक्षय को हुआ कोरोना 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक- अक्षय कुमार पिछले दो दिन से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे. वो लगातार सरफिरा के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे. तबीयत ठीक ना होने पर उन्होंने टेस्ट कराया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कोविड होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वो डॉक्टर्स द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं.

Advertisement

अक्षय को लेकर आई खबर ने फैन्स को परेशान कर दिया है. 12 जुलाई को अक्षय अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने वाले थे. लेकिन कोविड होने के बाद अब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल नहीं होंगे. इससे पहले अक्षय, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने जामनगर गए थे. प्री-वेडिंग में उन्होंने सुबह तीन बजे तक डांस भी किया था. अक्षय के पहुंचने से अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में चार चांद लग गए. वहीं अब हर कोई उन्हें अनंत-राधिका की शादी में मिस करने वाला है. 

थिएटर में रिलीज हुई फिल्म 
बड़ी बात ये है कि आज भी अक्षय की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है. सरफिरा एक बायोपिक है, जो जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं को दिखाती है. पहले दिन फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा है. अक्षय फिल्म रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे. फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है. फिल्म में अक्षय के अलावा राधिका मर्चेंट भी लीड रोल में हैं. सीमा बिस्‍वास, परेश रावल और जय उपाध्‍याय ने भी सरफिरा में अहम रोल अदा किया है. 

Advertisement

अक्षय को लेकर आई खबर ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है. हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. उम्मीद है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जल्द ही कोविड से ठीक होकर फैन्स को गुड न्यूज सुनाएंगे. हालांकि, अब तक अक्षय ने इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement