अक्षय कुमार ने बकरियों को खिलाया चारा, छोटी चीजों में मिल रही बड़ी खुशियां

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जानवरों से काफी प्यार करते हैं, और सबसे ज्यादा भरोसा भी जानवरों पर ही करते हैं. इसीलिए आपको उनकी प्रोफाइल पर जानवरों के साथ कई फोटो, वीडियो मिल जाएंगी, फिलहाल अक्षय ने बकरियों के साथ एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
अक्षय कुमार ने बकरियों को खिलाया हरा चारा, छोटी चीजों में मिल रही बड़ी खुशियां अक्षय कुमार ने बकरियों को खिलाया हरा चारा, छोटी चीजों में मिल रही बड़ी खुशियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • अक्षय ने बकरियों को खिलाया चारा
  • जानवरों को पसंद करते हैं अक्षय

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों जानवरों के साथ काफी समय बिता रहें हैं. पहले गाय, फिर चीता, और अब बकरियों को चारा खिलाते हुए अक्षय कुमार ने अपना वीडियो शेयर किया है. इससे पहले गायों के साथ समय बिताने पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि मिट्टी की ख़ुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएँ…एक अलग ही ख़ुशी है अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में. और अब अक्षय ने अपनी इन्हीं चीजों को छोटी-छोटी खुशियां बताया है.

Advertisement

छोटी चीजों में मिलती है अक्षय को खुशी

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- छोटी-छोटी चीजों में बड़ी बड़ी ख़ुशियाँ मिल रही हैं. हम इससे ज्यादा क्या मांग सकते हैं. भगवान इस नेचर के बीच हमे हर दिन देने के लिए शुक्रिया. #AttitudeOfGratitude. वीडियो में अक्षय कई सारी बकरियों को बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए चारा खिला रहे हैं. अपने डॉगी और कई जानवरों के साथ अक्षय अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं.

सेपरेशन अनाउंसमेंट के बाद हैदराबाद में एक ही होटल में ठहरे Dhanush-Aishwarya, ये है वजह

अपने डॉगी के साथ किया वीडियो शेयर

इससे पहे अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जमीन पर बैठकर अपने डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- लाखों मिले, कोई भी न तुमसा मिला. लाखों-करोड़ों गाने तुम्हारे इस प्यार को मैच नहीं कर सकते. पेट्स हमेशा से ही प्योर रहे हैं. यह गाना अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का है.

Advertisement

India's Got Talent: 5 साल की बच्ची ने ऐसे गाया 'घर मोरे परदेसिया', जजेस ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, Shilpa Shetty बोलीं- रोंगटे खड़े हो गए

पाइपलाइन में कई फिल्में

हमेशा की तरह फैंस अक्षय के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में इमरान हाशमी संग फिल्म 'सेल्फी' की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा अक्षय के पास 'पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'OMG 2' है. इनमें से कुछ फिल्मों की शूट‍िंग चल रही है. साथ ही अक्षय कुमार फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आने वाले हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement