बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों जानवरों के साथ काफी समय बिता रहें हैं. पहले गाय, फिर चीता, और अब बकरियों को चारा खिलाते हुए अक्षय कुमार ने अपना वीडियो शेयर किया है. इससे पहले गायों के साथ समय बिताने पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि मिट्टी की ख़ुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएँ…एक अलग ही ख़ुशी है अपने बच्चे को यह सब महसूस करवाने में. और अब अक्षय ने अपनी इन्हीं चीजों को छोटी-छोटी खुशियां बताया है.
छोटी चीजों में मिलती है अक्षय को खुशी
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- छोटी-छोटी चीजों में बड़ी बड़ी ख़ुशियाँ मिल रही हैं. हम इससे ज्यादा क्या मांग सकते हैं. भगवान इस नेचर के बीच हमे हर दिन देने के लिए शुक्रिया. #AttitudeOfGratitude. वीडियो में अक्षय कई सारी बकरियों को बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए चारा खिला रहे हैं. अपने डॉगी और कई जानवरों के साथ अक्षय अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं.
सेपरेशन अनाउंसमेंट के बाद हैदराबाद में एक ही होटल में ठहरे Dhanush-Aishwarya, ये है वजह
अपने डॉगी के साथ किया वीडियो शेयर
इससे पहे अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह जमीन पर बैठकर अपने डॉगी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- लाखों मिले, कोई भी न तुमसा मिला. लाखों-करोड़ों गाने तुम्हारे इस प्यार को मैच नहीं कर सकते. पेट्स हमेशा से ही प्योर रहे हैं. यह गाना अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का है.
पाइपलाइन में कई फिल्में
हमेशा की तरह फैंस अक्षय के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में इमरान हाशमी संग फिल्म 'सेल्फी' की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा अक्षय के पास 'पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'राम सेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'OMG 2' है. इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग चल रही है. साथ ही अक्षय कुमार फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे में भी नजर आने वाले हैं.
aajtak.in