KRK की बॉलीवुड को दो टूक, 'मुझे कॉर्नर करने की कोशिश, दूसरा सुशांत नहीं बनूंगा'

केआरके का कहना है कि जब भी कोई बाहर से आता है फेमस होने, बॉलीवुड के लोग साथ मिलकर गैंग बनाते हैं और सामने वाले को कॉर्नर करते हैं. यही सब अब उनके साथ भी किया जा रहा है. लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलेगी. वे पछताएंगे. ये लुक्खे मुझे खत्म नहीं कर सकते.

Advertisement
केआरके केआरके

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

कमाल राशिद खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. सलमान खान, मीका सिंह से पंगा लेने के बाद केआरके ने अब बॉलीवुड पर हमला किया है. उनका कहना है कि वे दूसरे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनेंगे. साथ ही वे बॉलीवुड की जीत नहीं होने देंगे.

केआरके का सलमान पर बिना नाम लिए हमला

केआरके ने अपने नए ट्वीट में सुशांत सिंह को याद किया है. केआरके ने ट्वीट में लिखा- बॉलीवुड के गुंडे भाई ये तो तू 100 प्रतिशत मानकर चल, कि मैं आउटसाइडर भले ही हूं, लेकिन मैं दूसरा सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनूंगा, ना ही मैं मरूंगा और ना ही बॉलीवुड की जीत होगी. इस बार बॉलीवुड की हार होगी. क्योंकि इस बार बॉलीवुड ने गलत आदमी से पंगा लिया है.

Advertisement
केआरके का ट्वीट
केआरके का ट्वीट

12 साल बाद राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, 'शिल्पा पर आरोप लगाने के एक्स-वाइफ को मिले थे पैसे'
 

दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- मैंने इस बॉलीवुड के गली के गुंडे को टीवी एक्टर ना बना दिया ना तो मेरा नाम भी केआरके नहीं. जिस दिन इस क्रिमिनल का करियर खत्म उस दिन चमचे खुद ही खत्म. केआरके के इन ट्वीट्स में किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन ट्वीट्स देख साफ मालूम पड़ता है कि वे सलमान खान पर हमला बोल रहे हैं. केआरके ने बॉलीवुड में काफी समय से चली आ रही इंसाडर और आउटसाइडर की डिबेट को फिर से छेड़ा है.

जब शरद संग ब्रेकअप के बाद रोती रहती थीं दिव्यांका त्रिपाठी, बोलीं- अंदर तूफान था
 

केआरके का कहना है कि जब भी कोई बाहर से आता है फेमस होने, बॉलीवुड के लोग साथ मिलकर गैंग बनाते हैं और सामने वाले को कॉर्नर करते हैं. यही सब अब उनके साथ भी किया जा रहा है. लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिलेगी. वे पछताएंगे. ये लुक्खे मुझे खत्म नहीं कर सकते.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement