सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम के पोस्ट रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म के थिएटर पर लगते ही फैंस की दीवानगी की हद सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिली थी.
एक सिनेमाहॉल में अंतिम की शो के दौरान फैंस थिएटर के अंदर ही आतिशबाजियां करने लगे थे. फैंस की इस क्रेजीनेस ने सलमान को भी परेशान कर दिया था. आखिरकार सलमान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर अपलोड कर फैंस को ऐसी हरकतें न करने की गुजारिश करनी पड़ी थी.
खुशी कपूर की तस्वीर से ज्यादा चर्चा में हाई हील्स, कीमत जानकर होगी हैरानी
महबूब स्टूडियो में नजर आएं सलमान
पिछले दिनों सलमान ने महबूब स्टूडियो में अपना पब्लिक अपीरयेंस दिया है. सेलिब्रिटी पैपाराजी विरल भयानी के सोशल पेज पर सलमान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान महबूब स्टूडियो में एंट्री करते नजर आ रहे हैं. सलमान खान की एंट्री वाले इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. स्वैग से भरे इस सलमान की एंट्री पर फैंस ने हजारों कमेंट्स कर डाले हैं.
वाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में दी अपीयरेंस
वाइट कलर की कैजुअल टी-शर्ट और ब्लू जींस में सलमान बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं. एंट्री के वक्त सलमान ने मास्क न होने की वजह से अपनी टी-शर्ट से चेहरे को ढंकते नजर आए. वहीं कैमरे के सामने सलमान ने कई एंगल्स पर पोज दिए हैं.
ऐज को लेकर फैंस करने लगे कमेंट
एक फैन लिखती हैं, लगता है सलमान ने अमृत खा लिया है, उम्र तो कहीं पीछे छूट गई है. एक और यूजर लिखती हैं, वहीं एक और यूजर उनके चक्की का आटा का पूछते हुए लिखते हैं, कौन सी चक्की का आटा खाते हैं आप, 20 साल के लड़कों को कॉम्पलेक्स आ जाए. एक यूजर ने लिखा, सलमान भाई, तो यंग ही होते जा रहे हैं. वहीं कई गर्ल्स ने हैंडसम, मुझसे शादी कर लो जैसे कई कमेंट्स कर अपने इस फेवरेट सुपरस्टार पर प्यार लुटाया है.
aajtak.in