कियारा आडवाणी जैसी दिखती हैं 'बैड बॉय' की हीरोईन अमरीन कुरैशी? बोलीं- सुनकर गुस्सा आता है

एक्ट्रेस अमरीन कुरैशी ने बैड बॉय फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. फिल्मों में आने से पहले ही अमरीन के लुक की तुलना कियारा आडवाणी से लगातार होती रही है. इस पर अमरीन ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
अमरीन कुरैशी अमरीन कुरैशी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

अमरीन कुरैशी फिल्म बैड बॉय से अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वालीं अमरीन के लिए अपने पैरेंट्स को एक्टिंग के लिए राजी करना बहुत बड़ी चुनौती थी. अमरीन हमसे अपनी एक्टिंग प्लानिंग, कियारा आडवाणी से कंपैरिजन और अपने ब्रेक पर खुलकर बातचीत करती हैं. 

आजतक डॉट इन एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अमरीन बताती हैं, मैं एक बेहद ही नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं. वो भी मुस्लिम ऑर्थोडॉक्स परिवार है. डर यह था कि कहीं अपनी इच्छा जाहिर करने से मुझे जो आजादी मिली है, वो उस पर भी रोक न पड़ जाए. मेरे लिए पैरेंट्स के सामने एक्टिंग करने की ख्वाहिश रखना भी बहुत बड़ा चैलेंज था. मुझे लगभग एक महीने तक तो इसकी तैयारी करनी पड़ी थी कि मैं कैसे अपने पैरेंट्स को बताऊं कि मैं एक्टिंग करना चाहती हूं. एक दिन मैं मम्मी-पापा दिल्ली ट्रैवल कर रहे थे, उस वक्त बीच फ्लाइट में मैंने हिम्मत जुटाकर कहा कि मुझे एक्ट्रेस बनना है. लगा था कि पैरेंट्स गुस्सा हो जाएंगे लेकिन उन्होंने मुझे इनकरेज किया. हालांकि इस फील्ड में आने के बाद मैंने अपनी कुछ सीमाएं तय की हैं. मैं आने वाले समय में ऐसी लड़कियों के लिए एग्जाम्पल बनना चाहती हूं, जो बहुत ही कंजर्वेटिव परिवार से आती हैं. ख्वाहिश यही है कि मुझे देखकर उन्हें हौसला मिले. 

Advertisement

 

 

नानी की वजह से चढ़ा एक्टिंग का भूत, दीपिका पादुकोण कहकर पुकारती थीं
अमरीन बताती हैं, यह इत्तेफाक की बात है कि मैं इस फील्ड में आई हूं, जहां दुनियाभर का एक्सपोजर मिलता है. पहले मैं ऐसी बिलकुल भी नहीं थी. स्टेज पर जब डांस करने को कहते थे, तो मैं उस दिन डर से स्कूल ही नहीं जाती थी. मैं स्टेज फोबिक होती थी. मैं माइक में बोलने से बहुत डरती थी. अब देखो, लाइफ कितनी बदल गई है. अब मेरी जिंदगी इसी के आसपास घूमती है. बचपन में तो नहीं सोचा था कि आखिर क्या करना है. मैं पढ़ने में बहुत तेज थी. स्कॉलर रही हूं, तो लगा था कि मैथ्स व बिजनेस के फील्ड में ही कुछ आगे करूंगी. पता नहीं 10वीं के बाद से मुझे एक्टिंग फील्ड में जाने का भूत सवार हुआ और यहां आ गई. इसमें मेरी नानी का भी कुछ हाथ है. वो अक्सर मुझे फैमिली में दीपिका पादुकोण कहकर बुलाया करती थीं. कहती कि तुम वैसी ही दिखती हो, तुम्हें तो एक्टिंग में जरूर जाना चाहिए. 

Advertisement


सोशल मीडिया में लोग कियारा आडवाणी से करते हैं कंपेयर 
सोशल मीडिया पर मैं अपनी तस्वीरें शेयर करती थी. एक बार किसी ने मुझे कियारा आडवाणी कहा, फिर दूसरा और धीरे-धीरे सब लोग कहने लगे. लोग कहते हैं कि मैं उनकी कॉपी दिखती हूं. बात यहां तक नहीं रुकी, कई न्यूज पोर्टल ने मुझे वैसे ही अड्रेस करना शुरू कर दिया था. मैं सभी से दरख्वास्त करूंगी कि प्लीज मुझे ये टैग देना बंद करें. मैं अभी अपने फीचर्स की ग्रोइंग ऐज पर हूं.  मैंने कभी भी कोई सर्जरी भी नहीं करवाई है. कियारा बहुत खूबसूरत हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं. लेकिन जब लोग बार-बार आकर उनसे मेरी तुलना करते हैं, तो मुझे गुस्सा आता है. किसी भी चीज की हद होती है. अब मेरा यही टारगेट है कि मैं खुद की अलग पहचान बनाऊं. उसी जद्दोजहद में लगी हूं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement