अमिताभ बच्चन का बेटा हूं, सुनकर डायरेक्टर्स प्यार से मिलते लेकिन फिल्म नहीं देते, बोले अभ‍िषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन के लिए बॉलीवुड में करियर बनाना कभी आसान नहीं रहा. उन्हें हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन से कम्पेयर कर देखा जाता रहा है. इस वजह से उन्हें रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा है. इसका खुलासा खुद अभिषेक ने किया.

Advertisement
Abhishek Bachchan recently talked about how his father Amitabh in a recent interview. Abhishek Bachchan recently talked about how his father Amitabh in a recent interview.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भले ही अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, लेकिन उनकी भी अपनी स्ट्रगलफुल जर्नी रही है. एक्टर ने हाल ही में अपनी मुश्किलों पर बात की है. अभिषेक ने बताया कि उन्हें बच्चन खानदान का होने की वजह से लोगों ने फिल्में नहीं दी. उन्होंने अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाई है. बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. 

Advertisement

अभिषेक मुश्किल भरी रही जर्नी

फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर काफी बातें होती हैं. अक्सर स्टार किड्स को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया जाता है. कहा जाता है कि उन्हें कोई स्ट्रगल नहीं करना पड़ता है. लेकिन अभिषेक बच्चन ने इस बात को सिरे नकार दिया है. एक्टर ने Galatta Plus को दिए इंटरव्यू में अपनी जर्नी पर बात की और कहा कि उन्हें कोई साइन ही नहीं करना चाहता था, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन के बेटे हैं. उन्हें अपने डेब्यू के लिए खुद इधर उधर बात करनी पड़ी थी, भटकना पड़ा था. उनका डेब्यू बहुत मुश्किल से हो पाया था. बल्कि एक स्क्रिप्ट को तो खुद पिता अमिताभ ने रिजेक्ट कर दिया था. अभिषेक को शुरू से अमिताभ से कम्पेयर किया जाता रहा है. इस वजह से एक्टर को बहुत कुछ सहना पड़ा है.

Advertisement

अभिषेक ने बताया कि फर्क नहीं पड़ता कितने डायरेक्टर्स से वो मिले हो, उन्हें सबने रिजेक्ट ही किया था. बड़े प्यार से मना करते हुए कहा गया था कि हम आपको देखने की रिस्पॉन्सिबिलिटी नहीं उठा सकते. एक्टर बोले- वो मुझे लॉन्च नहीं करना चाहते थे क्योंकि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं. मैं बड़े सारे डायरेक्टर्स से मिला था. सब मुझे बड़े ही प्यार से मना कर देते थे. 

अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत जेपी दत्ता की रिफ्यूजी फिल्म से की थी. इसमें उनके साथ करीना कपूर भी थीं. इससे पहले अभिषेक ने फिल्म मेकर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के साथ स्क्रिप्ट राइटिंग की थी. हाल ही में एक्टर की घूमर फिल्म रिलीज हुई थी. स्पोर्ट्स कोच के रोल में अभिषेक को खूब पसंद किया गया था. एक्टर जल्द ही हाउसफुल 5 में कॉमेडी करते दिखेंगे. इसके साथ ही गुलाब जामुन और डांसिंग डैड जैसी फिल्में भी उनके खाते में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement