इरफान खान से तुलना पर बोले अभिषेक बच्चन- मैं बस डायरेक्टर के हाथों की कठपुतली हूं...

अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' कई आलोचकों को पसंद आ रही है. कुछ लोगों ने तो फिल्म में उनकी एक्टिंग की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से कर डाली है. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्म में उनके काम को मिल रही तारीफों के बारे में बात की है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

बॉलीवुड में आज के समय में उन एक्टर्स की कमी आ गई है, जिनकी एक्टिंग देखकर ऑडियंस उनकी दीवानी हो जाए. अब फिल्में ज्यादातर उसके बड़े स्केल, उसमें दिखाया गया एक्शन या उसमें मौजूद स्टार्स पर चलती हैं. लोगों को अब बॉलीवुड की तरफ से कोई अच्छी एक्टिंग की क्लास देने वाली फिल्म देखने को नहीं मिल रही है. 

ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड वैसी फिल्में नहीं बना सकता, लेकिन ऑडियंस वो फिल्में देखने नहीं जा रही. इसके कई कारण हो सकते हैं, मगर अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' कई आलोचकों को पसंद आ रही है. हाल ही में अभिषेक ने फिल्म को लेकर मिल रही तारीफों के बारे में बात भी की है.

Advertisement

शूजित हैं असली ग्रैंड मास्टर

अभिषेक को उनकी नई फिल्म के लिए कई आलोचकों से तारीफ मिल रहीं है. उन्हें फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग पसंद आई. कुछ लोगों ने तो फिल्म में उनकी एक्टिंग की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से कर डाली है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्म में उनके काम को मिल रही सभी तारीफों के बारे में बात की है. उनका कहना है कि वो इन सभी तारीफों के अकेले हकदार नहीं है. 

अभिषेक का कहना है, 'फिल्म में मेरी एक्टिंग का मुझसे कोई लेना देना नहीं है. आज के समय में एक्टर्स को अच्छे पैसे मिलते हैं और वो लाड़ प्यार वाली कठपुतलियां होते हैं. शूजित (सिरकार) जो यहां बैठे हैं, वो हैं इस कठपुतली के ग्रैंड मास्टर हैं.' अभिषेक ने इसी बीच आगे कहा कि एक्टर्स अपने आप को अपने डायरेक्टर को समर्पित कर देना चाहिए.

Advertisement

'एक्टर्स खुद को डायरेक्टर को सौंप दें'

उन्होंने कहा, 'एक्टर्स को खुद को अपने डायरेक्टर को सौंप देना चाहिए. एक बार अगर आपने ये फैसला कर लिया और उसके बाद भी आप सोचने लगोगे कि मैं तो स्टार हूं ये नहीं करूंगा, तो मैं डायरेक्टर को वो करने की इजाजत नहीं दे रहा जो वो करना चाहते हैं. मैं आपको फिल्म फॉरेस्ट गंप का उदाहरण देता हूं जो आज के समय में सबसे बड़ी फिल्म है. वो इंसान हिरोइक नहीं है, लेकिन उसका जो किरदार है वो हिरोइक है. तो हर एक्टर को ये भरोसा दिखाना होगा अपने डायरेक्टर पर.' 

हालांकि, अभिषेक ने बाद में एक्टर्स का नजरिया भी समझाया. उन्होंने बताया, 'कभी-कभी मैं समझता हूं कि एक्टर्स ऐसा क्यों नहीं करते. क्योंकि आपने अपनी उंगलियां जला ली हैं मगर अब उन लोगों के साथ काम करना है जिनके ऊपर आप भरोसा कर सकते हैं.' बात करें फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' तो इस फिल्म में अभिषेक एक बीमारी से जूझ रहे हैं जिसमें वो जिंदगी और मौत के बीच खेल रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा जॉनी लीवर, अहिल्या बामरू, बनीता संधू जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. फिल्म को डायरेक्ट शूजित सिरकार ने किया है और ये 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement