अगर फिल्म होती है फ्लॉप तो आमिर खान नहीं लेते फीस, बोले- पैसे न लेने का कोई पछतावा नहीं...

आमिर ने कहा- मैं अपनी पेमेंट प्रॉफिट से लेता हूं. अगर फिल्म को मुनाफा नहीं होता है तो मैं अपनी पेमेंट नहीं लेता. जैसे कि 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हुई तो मैंने पैसे नहीं लिए. और इस चीज का मुझे कोई पछतावा भी नहीं होता.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही कमबैक करने वाले हैं. फिल्म 'सितारे जमीन पर' ये नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि आमिर फिल्म में विलेन का रोल अदा करते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने संभाला है. 

रिलीज को तैयार 'सितारे जमीन पर'
रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म साल 2007 में आई 'तारे जमीन पर' का सीक्वल है. फिल्म स्पेशल बच्चों पर आधारित है. 20 जून को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ, जिसके बाद से फैन्स के बीच इसे लेकर हलचल मच गई. आमिर के साथ इसमें 10 नए एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यानी वो इस फिल्म से 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में एक निजी वेबसाइट संग बातचीत में आमिर ने फिल्म पर बात की. साथ ही ये भी बताया कि जब-जब उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है तो वो अपनी फीस नहीं लेते हैं. आखिरी बार आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई थी. 

आमिर ने कहा- मैं अपनी पेमेंट प्रॉफिट से लेता हूं. अगर फिल्म को मुनाफा नहीं होता है तो मैं अपनी पेमेंट नहीं लेता. जैसे कि 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हुई तो मैंने पैसे नहीं लिए. और इस चीज का मुझे कोई पछतावा भी नहीं होता. बिल्कुल सही नियम है ये. अगर मेरी फिल्म नाामयाब हुई है तो मुझे ही जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ये मेरी सोच है. 

आमिर ने रखी अपनी बात
"अब जैसे मैं आपको ये बता रहा हूं और मेकर्स मेरी बात सुनकर हर एक्टर पर ये लागू करने लगे तो वो गलत होगा. क्योंकि हर आदमी अपनी तरीके से काम करता है और हर आदमी की अपनी सोच होती है. मैं जब काम करता हूं तो मेरे सामने ये नहीं होता कि मैं 60 दिन काम कर रहा हूं तो मुझे आप इतने पैसे दे दें. वो मेरी सोच ही नहीं है. कुछ लोगों की सोच है वो. बड़ी प्रोफेशनली काम करते हैं कि मैं इतने दिन आ रहा हूं आप इतने पैसे मुझे दे दें. फिर चले न चले हमको उससे कोई फर्क नहीं पड़ता."

Advertisement

"मैं ये बात कहकर किसी को क्रिटिसाइज नहीं कर रहा हूं. बस मैं अपनी जिम्मेदारी ले रहा हूं. ऑडियन्स मुझे देखने के लिए आ रही है, मुझे अपने काम को जस्टिफाई करना है, ये मेरे मन में रहता है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement