'शाहरुख ने किया मजाक, सलमान ने दिया डिप्रेशन में साथ', कैसे तीनों खान्स में हुई गहरी दोस्ती? आमिर ने बताया

आमिर ने आगे सलमान से दोस्ती को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो दोनों अच्छे दोस्त तब बने जब उनका रीना से तलाक हो गया था. तब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. लेकिन आमिर ने माना कि शुरुआत में वो, सलमान और शाहरुख अच्छे दोस्त नहीं थे. आमिर ने कहा कि उस समय यानी 2000-01 के दौरान वो हर रात बहुत ज्यादा शराब पीते थे.

Advertisement
आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान की दोस्ती के खूब चर्चे होते हैं. लेकिन एक वक्त था जब तीनों के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं हुआ करते थे. फिर तीनों का ये रिश्ता गहरा कब और कैसे हुआ? इस बारे में आमिर खान ने खुद बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख से वक्त के साथ सब ठीक हो गया, वहीं सलमान ने उनका तब साथ दिया जब वो डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे.  

Advertisement

आमिर ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय वो और शाहरुख खान “चिढ़चिढ़े” और बहुत अलग विचारों वाले थे, लेकिन अब दोनों का रिश्ता काफी सुधरा हुआ है और वे गहरी दोस्ती में बंध गए हैं. पहले दोनों एक दूसरे को छिछोरा बुला चुके हैं.

जानबूझकर एक-दूसरे को टीज करते हैं आमिर-शाहरुख

पूछे जाने पर आमिर ने कहा, “उस समय मैं शाहरुख को बहुत अच्छी तरह नहीं जानता था, हम अक्सर मिलते रहते थे, और कभी-कभी हम एक दूसरे के घर पर भी घूमते थे.” लेकिन जब आमिर को उनके एक पुराने व्लॉग के बारे में याद दिलाया गया, जब वो पंचगनी के फार्महाउस पर थे और कहा था कि “शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है,” तो उन्होंने क्लियर किया कि कि वो दरअसल फार्महाउस के कुत्ते की बात कर रहे थे, जिसका नाम शाहरुख के नाम पर रखा गया था.

Advertisement

आमिर ने आगे कहा, “SRK अक्सर मुझ पर तरह-तरह के मजाक करता रहता है. हर साल जब अवॉर्ड फंक्शन होते हैं और मैं उनमें नहीं जाता, तो भी लोग मुझे घेरते रहते हैं.'' बता दें, आमिर के अलग-अलग तरह के प्रमोशनल इवेंट को देखकर एक बार शाहरुख ने कहा था कि इस तरह का छिछोरापन मुझसे तो नहीं होगा. 

अब दोनों में गहरी दोस्ती है, जिसके बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि वो अक्सर मिलते रहते हैं. उन्होंने कहा, “हम अक्सर मिलने की प्लानिंग करते हैं, और हमारी बैठकों में कभी एक ड्रिंक पर रुकने की बात नहीं होती. जब हम साथ बैठते हैं, तो वो सुबह 7 बजे तक चलता है, सिर्फ सलमान के साथ नहीं, शाहरुख के साथ भी. ऐसा अब तक आठ-दस बार हो चुका है.”

सलमान ने दिया डिप्रेशन में साथ

आमिर ने आगे सलमान से दोस्ती को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो दोनों अच्छे दोस्त तब बने जब उनका रीना से तलाक हो गया था. तब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. लेकिन आमिर ने माना कि शुरुआत में वो, सलमान और शाहरुख अच्छे दोस्त नहीं थे. आमिर ने कहा कि उस समय यानी 2000-01 के दौरान वो हर रात बहुत ज्यादा शराब पीते थे.

Advertisement

आमिर ने कहा, “मैं उस समय अकेला बैठा करता था और किसी से नहीं मिलता था. जैसे जूही चावला मुझसे मिलने आई थीं, वैसे ही सलमान खान भी एक दिन मिलने आए. मुझे ठीक से याद नहीं कैसे हुआ, लेकिन वो मेरे घर खाना खाने आए थे. हमने घंटों बातें कीं. मैंने उस वक्त डिप्रेशन में होने की वजह से उनसे दिल की बात की. उन्होंने भी मुझसे बहुत कुछ शेयर किया. वहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई.”

बता दें, आमिर और सलमान साथ में अंदाज अपना अपना फिल्म में काम कर चुके हैं. हालांकि शाहरुख के साथ अभी तक स्क्रीन शेयर नहीं किया है. बावजूद इसके दोनों का कम्पैरिजन होता रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement