21 years of K3G: जब बोले चूड़ियां गाना शूट करते हुए करण जौहर का हुआ पेट खराब, हो गए थे बेहोश

'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए आज पूरे 21 साल हो चुके हैं. लेकिन फिल्म की चमक और ऑरा आज भी बरकरार है. सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान, काजोल, करीना, अमिताभ,  ऋतिक रोशन और जया बच्चन को एक ही फिल्म में कास्ट करके करण जौहर थोड़ा टेंशन में आ गए थे. अपने आइडिया को एक्जीक्यूट करने में उन्हें काफी डर लग रहा था. वो बीमार हो गए थे. 

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

21 years of Kabhi Khushi Kabhie Gham: 'कभी खुशी कभी गम' हिंदी सिनेमा की वो फिल्म है, जिसमें एक साथ स्क्रीन पर कई बड़े सितारे देखने को मिले. करण जौहर ने K3G में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स एक साथ लाकर फैंस को खास ट्रीट दी. फिल्म का असर इतना गहरा हुआ कि इसकी छाप आज भी लोगों के दिलों पर कायम है. 

Advertisement

सेट पर करण की बिगड़ गई थी तबीयत

'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए आज पूरे 21 साल हो चुके हैं. लेकिन फिल्म की चमक और ऑरा आज भी बरकरार है. सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान, काजोल, करीना, अमिताभ,  ऋतिक रोशन और जया बच्चन को एक ही फिल्म में कास्ट करके करण जौहर थोड़ा टेंशन में आ गए थे. अपने आइडिया को एक्जीक्यूट करने में उन्हें काफी डर लग रहा था. ऐसे में जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो प्रेशर लेने की वजह से करण जौहर की तबीयत बिगड़ गई. वो बीमार हो गए थे. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि K3G की शूटिंग के तीसरे दिन करण जौहर की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें ड्रिप चढ़ानी पड़ी. करण अपनी वैनिटी वैन में लेटकर ही मॉनिटर के जरिए सेट और शूटिंग पर नजर जमाए हुए थे. 

Advertisement

अमिताभ संग काम करने को लेकर स्ट्रेस में आ गए थे करण

करण जौहर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में राजीव मसंद संग बात करते हुए फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. K3G के लिए सबसे पहले बोले चूड़ियां गाना शूट हुआ था, जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान ने की थी. इस गाने में फिल्म के सभी 6 लीड स्टार्स थे, ऐसे में वो काफी ज्यादा नर्वस हो गए थे.

करण ने इंटरव्यू में बताया था कि K3G की शूटिंग के पहले दो दिन स्ट्रेस लेने की वजह से ही वो बीमार पड़े थे. करण ने कहा था- मैं बहुत ज्यादा हाईपर था और मैं लगातार बोल रहा था- Oh God, मैं अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट कर रहा हूं. जब शूटिंग का दिन आया तो मुझे पता चला कि अमिताभ बच्चन आ रहे हैं, उस समय मेरा पेट खराब हो गया. मुझे लूज मोशन हो गए. मैं टॉयलेट में अंदर-बाहर कर रहा था. 

करण ने आगे कहा- लूज मोशन की वजह मेरी बॉडी काफी डीहाईड्रेट हो गई थी. मैं इतना कमजोर और नर्वस हो गया था कि मैं जैसे ही टॉयलेट से बाहर निकला तो मैंने बोला फराह और ये कहकर उनके ऊपर ही गिर गया. 

करण ने बताया कि वो फिल्म के शूट के तीसरे दिन ही सेट पर बेहोश हो गए थे. करण ने बताया कि जब उनकी आंखें खुली तो उन्होंने अपने सामने अमिताभ बच्चन को पाया. बिग बी उनकी आंखों में देख रहे थे और करण के ड्रिप चढ़ रही थी. करण ने बताया कि बोले चूड़ियां गाना उनकी गैरमौजूदगी में फराह खान ने अकेले ही शूट किया. वो अपनी वैनिटी से मॉनिटर के जरिए ही देख रहे थे, क्योंकि उनके ड्रिप चढ़ रही थी. ये जानने के बाद हम तो यही कहेंगे कि हर किसी की मेहनत रंग लाई. रिलीज के बाद 'कभी खुशी कभी गम' कितनी बड़ी हिट साबित हुई, ये सभी जानते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement