Advertisement

बॉलीवुड

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

  • 2/9

कुछ वक्त पहले ही डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान, शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची थीं. अपने वीडियो में फराह ने राज और शिल्पा के आलीशान बंगले की झलक फैंस को दी थी. शिल्पा शेट्टी, मुंबई में लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके घर में सोने-चांदी का सामान होने के साथ-साथ मूवी थिएटर, बड़ा गार्डन और जिम मौजूद है.

Photo: Youtube/Farah Khan

  • 3/9

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का बंगला किसी महल से कम नहीं है. इसके एंट्रेंस पर 'कुंद्राज' लिखा हुआ है. घर के अंदर एक छोटा फव्वारा और कई खूबसूरत मूर्तियां हैं.

Photo: Youtube/Farah Khan

Advertisement
  • 4/9

फराह के वीडियो में सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा, वो थे घर के दरवाजे पर रखे हाथी. देखने में ये हाथी चांदी के लग रहे थे. ऐसे ही शिल्पा के घर में चांदी के मोर भी हैं.

  • 5/9

शिल्पा और राज की रईसी का पता आप उनके घर के फर्श से लगा सकते हैं. बंगले के फर्श पर खूबसूरत पत्थर लगा हुआ है, जिसे देखकर लगता है कि ये शीशे का बना हुआ है. घर के फर्श और फव्वारे को देख फराह खान भी चौंक गई थीं.

Photo: Youtube/Farah Khan

  • 6/9

शिल्पा शेट्टी ने खुद बताया था कि उन्हें बहुत अच्छे से कुकिंग नहीं आती है. हालांकि उनके घर का किचन तक आलीशान है. ग्रीन और व्हाइट कलर और स्टाइलिश डिजाइन वाला ये किचन कमाल लगता है.

Photo: Youtube/Farah Khan

Advertisement
  • 7/9

शिल्पा शेट्टी के घर में एक नहीं बल्कि कई सिटिंग एरिया हैं. उनके घर में बढ़िया पेंटिंग्स और आर्टीफेक्ट्स भी हैं. ऐसे इस फोटो में नजर आ रहा घोड़े का स्टैचू. उनके घर पर अलग-अलग तरह के सोफा सेट भी हैं.

Photo: Youtube/Farah Khan

  • 8/9

शिल्पा के घर में उनका खुद का जिम भी है. इसके अलावा वो अपने बड़े गार्डन में योग करती हैं. साथ ही सब्जियां भी उगाती हैं. शिल्पा को कई बार गार्डन से बेंगन और मिर्ची तोड़कर खाते देखा गया है.

Photo: Youtube/Farah Khan

  • 9/9

आलीशान घर में आलीशान सामान के अलावा शिल्पा शेट्टी के पास अपना खुद का मूवी थिएटर भी है. इस बंगले में कई कमरे हैं. बंगले में शिल्पा, अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चों विआन और समीशा के साथ रहती हैं.

Photo: Youtube/Farah Khan

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement