एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर को डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ लिंगा भैरवी विवाह रीति से शादी रचा ली. यह शादी कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन में संपन्न हुई. प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाने के बाद समांथा ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था.
शादी में एक्ट्रेस को सिंपल लुक में देखा गया. लाल साड़ी, गजरा, सोने के जेवर पहने समांथा किसी अप्सरा से काम नहीं लग रही थीं. लेकिन उनकी शाही अंगूठी और मिनिमल मंगलसूत्र ने सभी का ध्यान खींचा.
वेडिंग सेरेमनी में समांथा प्रभु ने लाल बनारसी सिल्क साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने बेहतरीन गोल्ड ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप और सुंदर हेयरस्टाइल कैरी किया गया. लेकिन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा समांथा की विंटेज स्टाइल डायमंड वेडिंग रिंग ने.
इस रिंग को देखकर कुछ यूजर्स हैरान हुए, तो कुछ के मन में सवाल उठे कि ये रिंग को पहले भी समांथा प्रभु को पहने देखा गया है. समांथा का इंस्टाग्राम अकाउंट छानने पर इस बात का प्रूफ भी मिल गया कि सही में उन्होंने इस रिंग को पहले पहना हुआ है.
इस रिंग को पहने हुए समांथा रुथ प्रभु ने अपनी पहली तस्वीर 13 फरवरी 2025 को शेयर की थी. 10 फोटोज के फोटो डंप पर पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ने इस रॉयल रिंग को पहना हुआ था. तब कुछ यूजर्स ने कयास लगाए थे कि समांथा की सगाई हो गई है, लेकिन कुछ भी क्लियर नहीं था.
डायरेक्टर राज निदिमोरू संग उनके अफेयर की महज अफवाहें उड़ रही थीं. मई 2025 में समांथा ने पहली बार राज निदिमोरू संग अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस को राज के कंधे पर सिर टिकाए बैठे देखा गया.
मई 2025 में ही समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शुभम' रिलीज हुई थी. इसके प्रमोशन के दौरान लगभग हर लुक के साथ समांथा ने इस रिंग को पहना था. उस वक्त के इवेंट की फोटोज, वीडियो और फोटोशूट में आप एक्ट्रेस की उंगली में रिंग को देख सकते हैं. इस दौरान राज निदिमोरू भी उनके साथ थे.
दोनों की साथ भी खिंची तस्वीरों ने उनके रिश्ते में होने को हवा दी थी. हालांकि किसी ने अभी तक इस बात पर ध्यान नहीं दिया था कि राज और समांथा की सगाई असल में फरवरी 2025 में ही हो चुकी है. अब समांथा रुथ प्रभु के रिंग वाले सभी लुक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस हैरान हैं कि एक्ट्रेस के इतने बड़े हिंट को सभी ने मिस कर दिया.
किसने बनाई समांथा की रॉयल रिंग?
विंटेज वेडिंग रिंग्स में हमेशा से एक रोमांटिक आकर्षण और पर्सनल टच होता है. समांथा की वेडिंग रिंग भी कुछ ऐसी है. इस पोर्ट्रेट-कट डायमंड रिंग को ग्रीस के एथेंस स्थित ज्वेलर थियोडोरस सेवोपौलोस ने डिजाइन किया है. थियोडोरस, एक जुनूनी कारीगर हैं और जानबूझकर खुद को ज्यादा चर्चा में नहीं रखते.
थियोडोरस लगभग पूरी तरह गुमनाम रहकर काम करते हैं और हर साल बहुत सीमित संख्या में वन-ऑफ-ए-काइंड ज्वेलरी बनाते हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वे 'सबसे समझदार कलेक्टर्स और पारखियों के लिए एक्सक्लूसिव क्लाइंट्स' को ही सर्व करते हैं. उनकी रचनाएं बेहद रचनात्मक, समकालीन और रत्न-केंद्रित होती हैं, जो जिज्ञासा और आकर्षण जगाती हैं.
समांथा को खुद डिजाइनर ने शादी की बधाई इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रिंग की क्लोजअप फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'राज और समांथा को ऐसे डायमंड से सेलिब्रेट करना मेरा सौभाग्य रहा, जिनकी नेचुरल क्लेरिटी उनकी खुद की खूबी को दिखाती है. उनके संगम पर हमेशा दिव्य प्रकाश बना रहे, मैं यही दुआ करता हूं.' इस स्टोरी को समांथा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाला है.
समांथा रुथ प्रभु की रिंग के डायमंड का पोर्ट्रेट कट है. ये प्राचीन भारत से शुरू हुआ था और मुगल बादशाह शाहजहां के समय में बहुत पॉपुलर हुआ करता था. Only Natural Diamonds की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सबसे शुरुआती डायमंड कट्स में से एक है. इसका नाम पोर्ट्रेट कट इसलिए पड़ा, क्योंकि 'शाहजहां हाथ से बनी छोटी पेंटिंग्स (मिनिएचर आर्ट) को सुरक्षित रखने और उसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए उसके ऊपर पतले पारदर्शी डायमंड रखवाते थे.'
समांथा का मंगलसूत्र भी है खास
शादी की बात हो रही है तो मंगलसूत्र को कैसे भूल सकते हैं. भारत के हर राज्य में विवाहित महिलाओं के मंगलसूत्र पहनने की परंपरा है. समांथा और राज दक्षिण भारत से है, इसके चलते एक्ट्रेस ने पारंपरिक थाली डिजाइन का मंगलसूत्र पहना था. इसके एक मिनिमल पेंडेंट लगा है. इसके साथ उन्होंने उन्होंने अपना ब्राइडल लुक मल्टीलेयर सोने के गहनों से पूरा किया.
दुल्हन के रूप में समांथा लाल रंग की कस्टम हैंडवुवन बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. यह साड़ी शुद्ध कटान साटिन सिल्क से बनी थी और इसे एक मास्टर कारीगर ने 2-3 हफ्तों में बुना था. स्टाइलिंग पल्लवी सिंह और सेल्वी ने की थी. साड़ी में पाउडर जरी की बूटियां, बॉर्डर में जटिल कटवर्क और बेज-गोल्ड जरदोजी का काम था.