Advertisement

बॉलीवुड

OTT trending: 'गदर' मचाने आए सनी देओल, बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, इस वीकेंड देख सकते हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • 1/8

सिनेमाघरों में इस बार एक नहीं, बल्कि दो-दो सीक्वल फिल्म रिलीज हुई हैं. यानी कहना गलत नहीं होगा, इस वीकेंड डबल धमाल होने वाला है. फैमिली के साथ 'गदर 2' और अक्षय कुमार की OMG 2 फिल्म देखने के लिए दर्शक जा सकते हैं. मनोरंजन भरपूर होगा. पर जो लोग थिएटर्स नहीं जाना चाहते, उनके लिए भी हम फिल्मों-वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. आप घर बैठे इन्हें देखना एन्जॉय कर सकते हैं. 

  • 2/8

'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल, तारा सिंह और सकीना का रोल निभाते एक बार फिर नजर आने वाले हैं. फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फैन्स के बीच इसे लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. 

  • 3/8

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'OMG 2' सेक्स एजुकेशन पर आधारित है. फिल्म दमदार है. साथ ही यह लोगों को काफी अच्छा मैसेज भी देती नजर आ रही है. इसे भी आप थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

15 अगस्त को जियो सिनेमा पर सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' आ रही है. यह ट्रांसजेंडर श्री गौरी सावंत पर आधारित है. सुष्मिता इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. दर्शक भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

  • 5/8

नेटफ्लिक्स पर आलिया भट्ट और गैल गडॉट की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' रिलीज हो चुकी है. फिल्म कुछ खास तो नहीं है, पर हां, आलिया हमेशा की तरह काफी क्यूट दिख रही हैं. घर बैठे इसे आप कभी भी किसी भी समय देख सकते हैं. 

  • 6/8

विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. अगर रामायण का आनंद उठाना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं. वीएफएक्स काफी शानदार हैं.

Advertisement
  • 7/8

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'कश्मीर फाइल्स अनरिपॉर्टेड' जी5 पर आ चुकी है. दिल दहला देने वाली यह फिल्म जरा दिल थामकर देखिएगा. इसमें दिखाए जदाने वाले कुछ दृश्य आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं. 

  • 8/8

सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म काफी एंटरटेनिंग है. इसे आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर यह आपको मिल जाएगी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement