बॉलीवुड डीवा कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन दुल्हन बनने वाली हैं. नुपुर मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने वाली हैं.
PHOTO: Yogen Shah
नुपुर और स्टेबिन बेन की शाही शादी 11 जनवरी को उदयपुर में हो रही है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जल्द ही कपल की शादी की रस्में भी शुरू होने वाली हैं.
PHOTO: Yogen Shah
कपल का परिवार शादी के जश्न के लिए उदयपुर पहुंच चुका है. शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. एयरपोर्ट पर नुपूर सेनन अपने पेरेंट्स संग पोज देती दिखीं.
PHOTO: Yogen Shah
नुपुर के चेहरे का नूर बता रहा है कि वो शादी को लेकर कितनी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने होने वाले पिया स्टेबिन संग भी जमकर पोज दिए.
PHOTO: Yogen Shah
कपल ने प्राइवेट जेट में बैठकर उदयपुर के लिए उड़ान भरी. शादी से पहले दोनों के चेहरे पर आई खुशी देखने लायक है. इन्हें साथ देखकर फैन्स को परफेक्ट कपल वाली फीलिंग आई.
PHOTO: Yogen Shah
कृति सेनन अपनी छोटी बहन से कितना प्यार करती हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है. नुपुर की शादी के लिए निकलते वक्त कृति का चेहरा खुशी से चमक रहा था.
PHOTO: Yogen Shah
कृति ने हंसते हुए पैपराजी को पोज भी दिए. फैन्स ने नोटिस किया कि खुशी के लम्हे में कृति के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी हैं. एयरपोर्ट पर कबीर ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री ली.
PHOTO: Yogen Shah
सेनन परिवार के जश्न में कबीर को देखकर साफ हो गया है कि कृति अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं. सेनन परिवार की फोटोज ये भी बता रही हैं कि नुपुर और स्टेबिन की शादी शाही होने वाली है.
PHOTO: Yogen Shah